Menu
blogid : 321 postid : 1359621

अब ट्रेनों में आएगी लेमन की खुशबू, दुर्गंध पर रेल मंत्री ने जताई थी आपत्ति

रेलवे में सुरक्षा और सफाई हमेशा से ही प्रमुख मुद्दा रहा है। सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन रेल हादसों और गंदगी को लेकर हमेशा आलोचना होती रही है। हालांकि, सरकारें इसकी बेहतरी के लिए प्रयासरत भी रहती हैं। पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के समय में कुछ ट्रेनों में अच्‍छी खुशबू के साथ बेहतर सफाई नजर आने लगी थी। सुरेश प्रभु को ट्विटर के माध्‍यम से यात्रियों की समस्‍या का जल्‍द समाधान कराने के लिए भी जाना जाता है। इसी कड़ी में अब नए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे कार्यालयों और ट्रेन के कोच में दुर्गंध दूर करने को लेकर निर्देश दिया। इसके लिए रेलवे ने बाकायदा सर्कुलर भी जारी किया है। इसका पालन हुआ, तो अब आपको ट्रेनों और रेलवे के कार्यालयों में पाइन व लेमन ग्रास की खुशबू मिलेगी। आइये बताते हैं क्‍या है पूरा मामला।


traincoach


अजीब गंध पर पीयूष गोयल ने जताई थी आपत्ति


piyush goyal


दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के कार्यालयों और ट्रेनों से आने वाली अजीब गंध पर आपत्ति जताई थी। उनकी इस आपत्ति के बाद रेलवे बोर्ड ने इन जगहों पर गंध और कीटाणुनाशक का इस्तेमाल किए जाने का फैसला किया है। इस संबंध में 5 अक्टूबर को रेलवे की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया। इसमें रेलवे बोर्ड ने कहा है कि रेल मंत्री ने रेलवे कार्यालयों और ट्रेनों में अच्छी गंध वाले कीटनाशकों के इस्तेमाल पर जोर दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि रेल मंत्री ने 11 सितंबर और 3 अक्टूबर 2017 को हुई बैठकों में इस बात पर जोर दिया कि रेलवे कार्यालयों और ट्रेनों में फिलहाल फिनोलिक जैसे जिस कीटनाशक द्रव्य का इस्तेमाल किया जाता है, उससे अजीब बदबू आती है। इस वजह से उसके स्थान पर अच्छे गंध वाले कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाए।


सर्कुलर में दिया सुझाव


lemongrass


अस्पताल, कोचिंग डिपो और ट्रेनों में जल्द ही पाइन या लेमन ग्रास जैसी खुशबू आ सकती है।


Read More:

पीएम मोदी से शादी करने के लिए जंतर-मंतर पर महिला दे रही धरना!
फोटो खींचने पर रक्षामंत्री ने ली चीनी सैनिकों की क्‍लास, हो रही तारीफ
बॉलीवुड के इन सितारों को रास नहीं आई राजनीति, वापस लौटे मायानगरी 


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh