Menu
blogid : 321 postid : 794076

क्यों अमिताभ बच्चन को लेना पड़ा प्रधानमंत्री के सिफ़ारिशी ख़त का सहारा

भारत में सिफारिश के आधार पर रोजगार कोई नई बात नहीं है. कभी-कभी ये समाज में गलत संदेश देते हैं तो कभी इससे किसी का व्यक्तित्व और निखर कर सामने आता है. बॉलीवुड और राजनीति के क्षेत्र में ऐसी नामचीन हस्तियाँ हुई हैं जिनके कॅरियर में सिफारिशी पत्र का बड़ा योगदान रहा है. जानिए कौन हैं वो हस्तियाँ?


amitabh-bachchan


अमिताभ बच्चन


उत्तर प्रदेश में पढ़ाई पूरी करने के बाद अमिताभ बच्चन फिल्मों में किस्मत आजमाने मुंबई गए. पर वहाँ उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. उनकी माँ तेजी बच्चन तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की बहुत अच्छी दोस्त थी.


Read: सदी के महानायक अमिताभ के जीवन से जुड़ी कुछ अनछुई बातें!!


तेजी बच्चन के कहने पर इंदिरा गाँधी ने एक संस्तुति पत्र लिखा जिसके आधार पर अमिताभ बच्चन को फिल्म रेशम और शेरा में काम करने का मौका मिल पाया. हालांकि, ऐसा भी कहा जाता है कि संस्तुति पत्र के आधार पर उन्हें सात हिन्दुस्तानी में काम करने का मौका मिला था.


KRNarayanan_1125


डॉ के आर नारायणन


भारत के राष्ट्रपति डा०के०आर० नारायणन ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से पढ़ाई की. वहाँ प्रोफेसर रहे हैराल्ड लॉस्की ने भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम एक खत लिखा और ड़ा० के० आर० नारायणन को उन तक पहुँचाने को कहा.



भारत आकर डॉ० नारायणन ने प्रधानमंत्री नेहरू से मिलने का समय लिया. उन्हें एक टाइम-स्लॉट दिया गया. नेहरू से मिलने का समय खत्म होते पर उन्होंने लॉस्की का लिखा पत्र पं० नेहरू को दिया और जाने लगे.


Read: अमिताभ को मिली किसी और के हिस्से की कामयाबी


अभी वो कुछ ही दूर गए थे कि उन्हें नेपथ्य में नेहरू की आवाज सुनाई दी. वो पीछे मुड़े तो देखा कि नेहरू उन्हें बुला रहे था. पास आते ही नेहरू ने उनसे पूछा कि ये पत्र उन्होंने पहले क्यों नहीं दिया. इस पर नारायणन ने कहा कि मुझे लगा कि आपसे मिलकर जाते वक्त यह पत्र आपको देना चाहिए.



14-x13-jawaharlal-nehru-600-jpg-pagespeed-ic-yed6ywxy2q



इसके बाद कुछ ही दिनों में नेहरू के आग्रह करने पर डॉ० के० आर० नारायणन ने भारतीय विदेश सेवा में अपना योगदान दिया. इस तरह से भारतीय विदेश सेवा में सम्मिलित होकर उन्होंने भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर विदेशों में अपनी सेवा दी.



इसी दौरान वो राजनीति के क्षेत्र में आए और अंत में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद अर्थात राष्ट्रपति के पद तक पहुँचे.



Read more:

अमिताभ बच्चन : सफलता की कोई सीमा नहीं होती

Edwina-Nehru Relationship: आखिर क्या था चाचा नेहरू और लेडी माउंडबेटन का रिश्ता

नेहरू जैकेट से मोदी कुर्ते तक का सफर…जानिए किन नेताओं के परिधानों ने बदला देश का राजनीतिक इतिहास

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh