Menu
blogid : 321 postid : 1391282

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया पद्मासन, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा और किन नेताओं ने कौन से योगासन किए

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan21 Jun, 2020

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मौके पर देश के नामचीन लोगों समेत आम जनता ने भी योग किया। इस दौरान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य नेताओं ने भी योग के विभिन्न आसन कर योगदिवस सेलीब्रेट किया। महामहिम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को योगदिवस की शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है। ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है। कोविड 19 वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र, यानि कि श्वसन प्रणाली पर वार करता है। हमारे श्वसन प्रणाली को मज़बूत करने में जिससे सबसे ज़्यादा मदद मिलती है वो है प्राणायाम, यानि कि सांस लेने का व्यायाम।

 

 

 

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक महामहिम रामनाथ कोविंद ने योग दिवस के मौके पर तड़के सुबह ही योग मुदाएं की और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। महामहिम ने पद्मासन समेत कई आसन किए। उन्होंने बधाई संदेश में कहा कि प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। कोविड 19 के दौर में योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखने में सहायक सिद्ध होगा।

 

 

 

 

 

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
योग दिवस के मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अपने आवास पर परिजनों के साथ कई योग मुद्राएं कर योगदिवस मनाया। उन्होंने शीर्षासन के साथ अर्ध मत्सयेंद्रासन समेत कई तरह की मुद्राएं कीं।

 

 

 

 

योग गुरु रामदेव
विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव ने योग दिवस के मौके पर कई योग मुद्राओं के जरिए लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने योग की ज्यादातर सभी मुद्राएं कीं। उन्होंने प्राणायाम, शीर्षासन, भुजंगासन समेत कई योग मुद्राएं कर योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

 

 

All Pics : ANI

 

इन्होंने भी किया योगासन
योगदिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी योग मुद्राएं कीं। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने परिजनों के साथ मिलकर योग मुद्राएं कीं। कांग्रेस के लीडर्स व अन्य नेताओं ने भी योगासन किया। वहीं, अन्य राजनीतिक दलों, फिल्मी हस्तियों, उद्योगपतियों, सेना के जवानों समेत आम जनता ने भी योग दिवस पर योगासन किया।…NEXT

 

 

 

Read More :

किसान पिता से किया वादा निभाया और बने प्रधानमंत्री, रोचक है एचडी देवगौड़ा का राजनीति सफर

राष्ट्रपति का वो चुनाव जिसमें दो हिस्सों में बंट गई थी कांग्रेस, जानिए नीलम संजीव रेड्डी के महामहिम बनने की कहानी

जनेश्‍वर मिश्र ने जिसे हराया वह पहले सीएम बना और फिर पीएम

फ्रंटियर गांधी को छुड़ाने आए हजारों लोगों को देख डरे अंग्रेज सिपाही, कत्‍लेआम से दहल गई दुनिया

ये 11 नेता सबसे कम समय के लिए रहे हैं मुख्‍यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस समेत तीन नेता जो सिर्फ 3 दिन सीएम रहे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh