Menu
blogid : 321 postid : 1390418

‘आपने तो हमारे दिल की बात कह दी पीएम साहब’, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ऐसे की मोदी की तारीफ

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। चुनाव के समय में तो नेता एक-दूसरे के बारे में काले चिट्टे खोलने से लेकर अभद्र भाषा तक का प्रयोग कर जाते हैं। ऐसे में ऐसा मौका बहुत कम देखने को मिलता है जब विपक्षी पार्टी का नेता सत्तापक्ष के नेता की तारीफ करे, मगर ऐसा ही नजारा देखने को तब मिला, जब पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट कर दिया।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal25 Feb, 2019

 

 

‘कश्मीरी लोगों के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके लिए है लड़ाई’
राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘मैं देख रहा हूं कि इन दिनों सोशल मीडिया पर वीर रस की बाढ़ आई है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है। कश्मीरी बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवादियों के खिलाफ है। हमें उसे अपने साथ रखना है।’

 

 

उमर अब्दुला ने पीएम का धन्यवाद देते हुए किया ट्वीट
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी साहब, आपको धन्यवाद। आज आपने हमारे दिल की बात कह दी।’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, ‘पुलवामा हमला हुए हफ्ते भर से भी ज्यादा समय हो गया और एक सप्ताह से भी अधिक समय से कश्मीरी जनाक्रोश का सामना रहे हैं।

 

 

 

पुलवामा टेरर अटैक के बाद कश्मीरियों पर हमले पर जताई थी चिंता
पुलवामा टेरर अटैक के बाद कई जगहों पर कश्मीरियों के खिलाफ आवाजें उठने की खबर आई थी। सोशल मीडिया पर भी इन लोगों के प्रति कई नकरात्मक विचार देखने को मिल रहे थे। इस बात का जिक्र करते हुए भी उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा ‘पुलवामा में हुए विभीत्स हमले को एक सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका है और तब से कश्मीरियों को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। शायद आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें रुक जाएंगी।’

 

 

पीएम मोदी ने ऐसे विचारों को बताया देश के लिए खतरनाक
पीएम मोदी ने ऐसे नकरात्मक विचारों का विरोध करते हुए कहा ‘अमरनाथ यात्रियों को जब गोली लगी तो कश्मीर के मुसलमान खून देने के लिए कतार लगाकर खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा कि “हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, कश्मीर के खिलाफ नहीं है। पिछले दिनों कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किसी कोने में क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, घटना छोटी थी या बड़ी थी।। मुद्दा यह नहीं है। इस देश में यह होना नहीं चाहिए। कश्मीर में जैसे हिदुस्तान के जवान शहीद होते हैं, वैसे ही कश्मीर के लाल भी इन आतंकवादियों की गोलियों से शहीद होते हैं। ऐसी हरकतें उन लोगों को ताकत देते हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को आशीर्वाद देने जाते हैं।’…Next

 

Read More :

बीजेपी में शामिल हुई ईशा कोप्पिकर, राजनीति में ये अभिनेत्रियां भी ले चुकी हैं एंट्री

यूपी कांग्रेस ऑफिस के लिए प्रियंका को मिल सकता है इंदिरा गांधी का कमरा, फिलहाल राज बब्बर कर रहे हैं इस्तेमाल

इस भाषण से प्रभावित होकर मायावती से मिलने उनके घर पहुंच गए थे कांशीराम, तब स्कूल में टीचर थीं बसपा सुप्रीमो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh