Menu
blogid : 321 postid : 1385942

कभी पब में बाउंसर थे जस्टिन ट्रूडो, बॉक्सिंग मैच जीतकर बने कनाडा के पीएम

कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री जस्टिन पियरे जेम्स ट्रूडो यानि जस्टिन ट्रूडो 7 दिनके भारतीय दौरे पर आए हुए हैं। दुनिया में इस वक्त जितने भी राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री हैं, उनके बीच जस्टिन ट्रूडो अपनी एक खास पहचान रखते हैं और इस दौर के सबसे मशहूर नेताओं में भी गिने जाते हैं। जस्टिन ट्रूडो का ये पहला भारतीय दौरा है, इस वक्त वो पूरे परिवार के साथ यहां आए हुए हैं और हर भारत दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में चलिए एक नजर ड़ालते हैं आखिर कैसे बने जस्टिन ट्रूडो एक पीएम और कैसा था उनका सफर।

cover canada


जस्टिन जेम्स ट्रूडो के पिता थे प्रधानमंत्री

जस्टिन पियरे जेम्स ट्रूडो के पिता पियरे ट्रूडो कानाड के 13वें प्रधानमंत्री थे, जस्टिन अपने माता-पिता की पहली संतान थे औऱ उनका जन्म 25 दिसंबर 1971 में हुआ था। वैसे जस्टिन का लगभग पूरा परिवार ही राजनीति में था, ऐसे में जाहिर है की जस्टिन के खून में राजनीति थी।


Pierre-Trudeau_190218-082313


11 साल की उम्र में पहली बार भारत की यात्रा

पियरे ट्रूडो चार बार कनाडा के पीएम रहे, कनाडा में ये एक रिकॉर्ड है। 1968 से 1984 तक वो कनाडा के सबसे मजबूत नेता रहे। जेम्स ट्रूडो महज 6 साल के थे जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया, उस वक्त जस्टिन के दो भाई भी थे। उस वक्त पियेर कनाडा के पीएम थे 11 की उम्र में पापा के साथ पहली बार भारत आए जस्टिन ट्रूडो, तब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं।  जब जस्टिन 12 के हुए, तब पियरे ने राजनीति से संन्यास ले लिया और अपने तीनों बेटों के साथ मॉन्ट्रेल में शिफ्ट हो गए।


Justin-Trudeau-SPEECH_190218-082845


नाइटक्लब में बाउंसर बन गए

जस्टिन ने अपनी 12वीं की पढ़ाई करने के बाद यूनिवर्सिटी की पढ़ाई अंग्रेजी लिटरेचर में बीए किया साल 1994 में। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जस्टिन एक साल तक जस्टिन घूमते रहे। कुछ समय बाद वो मैकगिल यूनिवर्सिटी में टीचर बनने की पढ़ाई की लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़ कर दूसरे शहर विसलर चले गए। वहां नाइटक्लब में बाउंसर बन गए, फिर वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया से बैचलर ऑफ एजुकेशन डिग्री की पढ़ाई खत्म की।


Cannon-AnotherTrudeauMakesCanadaCool


फ्रेंच और गणित के शिक्षक बने

बैचलर ऑफ एजुकेशन डिग्री की पढ़ाई खत्म करने के बाद जस्टिन ने फ्रेंच और गणित पढ़ाने लगे। उसी दौरान उनके छोटे भाई मिशेल की एक हादसे में मौत हो गई और साल 2000 में उनके पिता की कैंसर से मौत हो गई।


maxresdefault



सोशल वर्क पर दिया जोर

जस्टिन की भाई की मौत ऐवलान्च में हुई थी इस वजह से उन्होंने ऐवलान्च के लिए जागरूकता बढ़ाने का काम शुरू किया। एक कनाडियन ऐवलान्च फाउंडेशन बनाया और उसके डायरेक्टर बन गए। फिर उन्होंने कनाडा ऐवलान्च सेंटर बनाने में मदद की। पर्यावरण से जुड़ी चीजों पर भी काम किया। नस्लीय हिंसा के खिलाफ रैली निकालने में मदद की, ऐसे ही कई चीजें की।


Justin Trudeau


2005 में रचाई शादी

साल 2003 में जस्टिन और सोफी एक-दूसरे को डेट करने लगे, सोफी जस्टिन के छोटे भाई की दोस्त थी। सोफी टीवी और रेडियो में काम करती थीं। फ्रेंच और अंग्रेजी, दोनों बोलती थीं, दो साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। 28 मई, 2005 को, दोनों के तीन बच्चे हैं जेवियर, ऐला ग्रेस और हेड्रेन।


treadeau-family_190218-083105


2006 से 2011 तक लिबरल पार्टी ने देखा हार का मुंह

साल 2006 में हुए चुनाव में लिबरल पार्टी हार गई और ये सिलसिला साल 2011 में चला जिसके बाद पार्टी के नेता थे माइकल इग्नेटियफ ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। माइकल के इस्तीपा देने के बाद लोगों ने जस्टिन पर पार्टी का दारोमदार देना चाहा, हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया क्योंकि जस्टिन के पास उस वक्त राजनीति का अनुभव कम था।

CANADA TRUDEAU


जब बॉक्सिंग रिंग में उतरे जस्टिन

कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी के सांसद पैट्रिक ब्राजेउ ने जस्टिन की जमकर आलोचना की लेकिन जस्टिन ने खुद को कमतर नहीं समझा और ब्राजेउ को बॉक्सिंग रिंग में आकर मुकाबला करने की चुनौती दी। पैट्रिक सेना में रह चुके थे, कराटे में ब्लैक बेल्ट थे। लोग कहने लगे कि जस्टिन हार जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ मार्च 2012 में ये मैच हुआ, तीसरे राउंड में जस्टिन ने मैच जीत लिया और फोकस में आ गए।


553668f00650c886adfc0178aa0a9edf



कनाडा पर चला जस्टिन का जादू

लिबरल पार्टी का मुखिया कौन बनेगा, इसकी दौड़ शुरू हो चुकी थी। 2 अक्टूबर, 2012 को जस्टिन ने अपना कैंपेन शुरू किया। अपने मुकाबले खड़े लोगों की तुलना में वो ज्यादा लोकप्रिय थे। लोगों की दिलचस्पी पैदा होने लगी उनमें, ट्रूडो की वजह से लिबरल पार्टी के लिए भी समर्थन बढ़ने लगा। 14 अप्रैल, 2013 को नतीजा आया,जस्टिन जीत गए।


FedElxn Liberals 20151020



फिर जीत गए जस्टिन ट्रूडो

19 अक्टूबर, 2015. कनाडा में चुनाव हुआ, लिबरल पार्टी ने सबको पीछे छोड़ दिया। हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल 338 सीटें हैं, इनमें से 184 सीटों पर लिबरल पार्टी जीती। 2011 के मुकाबले पार्टी को 150 सीटों को फायदा हुआ था। इसकी सबसे ज्यादा वाहवाही मिली जस्टिन ट्रूडो को।

trudeau_wins_2


क्यों इतना प्रगतिशील माना जाता है ट्रूडो को?

कोई एक चीज, कोई एक फैसला जस्टिन ट्रूडो को प्रगतिशील नहीं बनाता। जस्टिन ने मिडिल क्लास पर इनकम टैक्स का बोझ कम किया, अमीरों पर टैक्स बढ़ाया। कम कमाने वाले और मध्यम वर्गीय लोगों के बच्चों के लिए खास योजनाएं बनाईं। जस्टिन ट्रूडो बतौर प्रधानमंत्री हर नस्ल, हर समुदाय के साथ शरीक होते देखे गए। दो साल के अंदर जस्टिन ट्रूडो ने करीब 40,000 सीरियन शरणार्थियों को कनाडा में जगह दी। कनाडा की कैबिनेट में महिला और पुरुष की संख्या बराबर है और ऐसा पहली बार हुआ था।…Next


Read More:

केजरीवाल के मोबाइल पर आई वो एक कॉल, जिसने बना दिया उन्‍हें मुख्‍यमंत्री

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव पर सभी की निगाहें, दो दशक से ऐसा रहा इन सीटों का हाल

योगी सरकार ने पेश किया यूपी का सबसे बड़ा बजट, जानें क्या रही बड़ी बातें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh