Menu
blogid : 321 postid : 1390124

एक्शन में नजर आई तीन राज्यों में बनी कांग्रेस सरकार, 24 घंटे में लिए ये नए फैसले

तीन राज्यों में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाकर सभी को चौंका दिया। कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में बीजेपी को हिंदी पट्टी के तीन अहम राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता से बाहर करके ये दिखा दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प नजर होने के आसार हैं।
वहीं, तीन राज्यों में बनी कांग्रेस की नई सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषणों में सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे कमलनाथ और बघेल ने पहले ही दिन पूरा कर दिया। इसके अलावा भी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। आइए, डालते हैं एक नजर।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal18 Dec, 2018

 

 

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किए ये फैसले
मध्यप्रदेश के किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ कर दिया गया। माना जा रहा है कि इस फैसले का असर करीब 30 लाख से ज्यादा किसानों पर पड़ेगा।
नए उद्योग लगाने पर या मध्य प्रदेश में निवेश करने पर उद्योगपतियों को सिर्फ तभी सब्सिडी मिलेगी जब उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा।
कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी।

 

 

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने किए ये फैसले
16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रूपये का कर्जा माफ।
धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल किया है।
झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए SIT का किया गठन।

 

धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल किया है
सोमवार सुबह अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण के बाद कमलनाथ और सबसे आखिर में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सीएम के रूप में शपथ ली। शाम तक खत्म हुए शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों के भीतर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और भूपेश बघेल ने एक्शन करना शुरू कर दिया। दोनों मुख्यमंत्रियों ने अपने सबसे बड़े चुनावी मुद्दे और राहुल गांधी के सबसे बड़े चुनावी वादे पर अमल करते हुए किसानों के कर्ज माफ करने का निर्णय कर दिया…Next

 

Read More :

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : वोटिंग के बाद कुछ ऐसे बीता नेताओं का दिन, किसी ने बनाई जलेबी तो किसी की डोसा-सांभर पार्टी

मध्यप्रदेश चुनाव : चुनावी अखाड़े में आमने-सामने खड़े रिश्तेदार, कहीं चाचा-भतीजे तो कहीं समधी में टक्कर

इन घटनाओं के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे वीपी सिंह, ऐसे गिरी थी इनकी सरकार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh