Menu
blogid : 321 postid : 1231766

राजनीति से दूर रहना चाहते थे राजीव, पीएम बनने से खुश नहीं थी सोनिया

देश की राजनीति में गांधी परिवार का एक अहम रोल रहा है. गांधी परिवार को आज देश के राज परिवार के समान देखा जाता है जहां पैदा होने वाले हर बेटे को लोग देश का राजकुमार समझते हैं. ऐसे ही एक राजकुमार थे राजीव गांधी. युवा भारत और संचार क्रांति के अग्रदूत के रूप में मशहूर राजीव गांधी.


राजनीति से दूर रहना चाहते थे राजीव

राजीव गांधी स्वभाव से बेहद सरल और सीधे थे. उनके बारे में ये माना जाता था कि वह राजनीति में नहीं आना चाहते थे, लेकिन पहले भाई संजय गांधी की विमान हादसे में मौत और फिर मां इंदिरा गांधी की हत्या की वजह से उन्हें राजनीति में आना पड़ा. आइये जानते हैं कि राजीव गांधी के जीवन से जुड़ी कहानी.


sanjay



सबसे बड़े राजनीतिक घराने में जन्म

20 अगस्त, 1944 को जन्में इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी की सबसे बड़ी संतान राजीव गांधी ने माध्यमिक शिक्षा राजीव गांधी ने शुरुआती शिक्षा देहरादून के मशहूर दून स्कूल से ली. 1961 में वह लंदन चले गये और वहां पर उन्होंने कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज और इम्पीरियल कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की थी.


jawarlal



कैसे हुआ सोनिया से प्यार

राजीव गांधी ने कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज और लंदन के इम्पीरियल कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की थी. और इसी दौरान उनकी मुलाकात सोनिया से हुई, सोनिया गांधी का नाम शादी से पहले एंटानियो माइनो था. सोनिया का परिवार इस शादी के खिलाफ था लेकिन सोनिया ने 28 फरवरी 1968 को राजीव से शादी कर ली.


sonia-rajiv



भाई की मौत ने दिया राजीव को बड़ा झटका

23 जून 1980 को संजय गांधी की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. ऐसा माना जाता है कि संजय गांधी की अगर मौत नहीं हुई होती तो इंदिरा गांधी के बाद देश की कमान वह ही संभालते. संजय गांधी की मौत के बाद राजीव गांधी मां इंदिरा गांधी के सहयोग के लिए राजनीति में आ गये.


sanjay1



Read:  सालभर में कितनी छुट्टियां लेते हैं मोदी, पीएमओ ने किया खुलासा


1984 में देश ने अपनी महिला प्रधानमंत्री को खो दिया

देश की आर्यन लेडी और भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री को उन्ही के बॉडीगार्ड ने गोलियों से छल्ली कर दिया था. मां की हत्या के बाद राजीव ने सत्ता संभालने की बात कही गई और वो तैयार हो गए. कहा जाता है कि सोनिया उनके इस फैसले से बेहद दुखी थी और वो नहीं चाहती थी कि राजीव राजनीति में आएं.



late-indira-gandhi



देश को बहुत कुछ दिया बतौर पीएम

उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल और शुरुआत की जिनमें संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं. राजीव ने कई साहसिक कदम उठाए जिनमें श्रीलंका में शांति सेना का भेजा जाना, असम समझौता, पंजाब समझौता, मिजोरम समझौता आदि शामिल हैं.



rajiv-oath1



अमिताभ और राजीव हुआ करते थे गहरे दोस्त

अमिताभ की मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन के देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से करीबी रिश्ते थे. इसी रिश्ते की वजह से अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी की दोस्ती हुई. ऐसा कहा जाता है कि इंदिरा गांधी अमिताभ बच्चन को भी बेटे की ही तरह मानती थीं. अमिताभ के करीबी बताते हैं कि सुपर स्टार की सबसे अच्छी तस्वीर राजीव गांधी ने ही खींची थे.  लेकिन राजीव के जाने के बाद सोनिया और राहुल गांधी से बिग बी और उनके परिवार के संबंध ठीक नहीं रहे.



amitabh_rajiv_



21 मई 1991 को दुनिया को अलविदा कह गए राजीव

श्रीलंका में लिट्टे और सिंघलियों के बीच युद्ध शांत करने के लिए राजीव गांधी ने भारतीय सेना को श्रीलंका में तैनात कर दिया, जिसका प्रतिकार लिट्टे ने तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला करवाया. चेन्नई के पास एक कार्यक्रम में महिला आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया. वह महिला 21 मई 1991 को सुबह 10 बजे राजीव गांधी से मिलने के लिए स्टेज तक गई और उनके पांव छूने के लिए झुकी. वह महिला आत्मघाती थी और उसके शरीर में जैकेट बम था. उसने राजीव गांधी के पैर छूने के बहाने खुद को उड़ा लिया.



rjiv death


भारत रत्न से हुए सम्मानित

राजीव गांधी की देश सेवा को राष्ट्र ने उनके दुनिया से विदा होने के बाद स्वीकार करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जिसे सोनिया गांधी ने छह जुलाई, 1991 को अपने पति की ओर से ग्रहण किया…Next


Read More:

सेंसर की कैंची ने महाभारत को भी नहीं छोड़ा था, कटवाए गए थे ये दो सीन

पहले परमाणु परीक्षण के बाद एटम बम के जनक ने दुहराया गीता का श्लोक

अपने क्षेत्र के लोगों के साथ झोपड़ी में ही रहता है इस विधायक का पूरा परिवार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh