Menu
blogid : 321 postid : 1390571

सपना चौधरी के अलावा कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज, 2019 में इन सितारों ने थामा पार्टी का दामन

कुछ दिनों पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सामने आई थी। हालांकि, जब इस बारे में सपना से बात की गई तो सपना ने सीधे तौर पर इस खबर को अफवाह बताया। अब खबर आ रही है कि सपना लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, यह अटकलें इसलिए भी तेज हो रही हैं क्योंकि मनोज तिवारी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि सपना ने पार्टी को सपोर्ट करने के मकसद से मनोज तिवारी से मुलाकात की है। हालांकि, इस बारे में सपना की तरफ से अभी तक औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। सपना के अलावा तिवारी ने सोमवार रात कुमार विश्वास से भी मुलाकात की। ऐसे में सपना के अलावा कुमार विश्वास भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं, हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सितारों पर।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal2 Apr, 2019

 

 

 

गौतम गंभीर

 

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के लोकसभा में चुनाव लाड़े जाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बीजेपी की प्रत्याशियों की सूची में गंभीर का नाम नहीं है। हालांकि पार्टी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर के नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे।

 

निरहुआ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। हालांकि रवि किशन की ही तरह अभी निरहुआ को टिकट दिए जाने को लेकर किसी भी तरह की कोई खबर सामने नहीं आई है।

 

मौसमी चटर्जी

 

70 साल की अभिनेत्री भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो चुकी हैं।

 

रवि किशन

 

साल 2014 में कांग्रेस के टिकट से उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बाद रवि किशन ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इस बार रवि किशन ने जौनपुर से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। हालांकि, पार्टी की तरफ से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

 

जयाप्रदा

साल 1994 में टीडीपी से अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत करने के बाद जयाप्रदा ने बाद में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थीं। दो बार लोकसभा सांसद रहने के बाद जया ने साल 2014 में आरएलडी के टिकट पर बिजनौर सीट से लोकसभा का इलेक्शन लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में जयाप्रदा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थमा है और वे उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।

 

ईशा कोप्पीकर


ईशा कोप्पीकर ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहते हुए राजनीति में कदम रखा है। अब देखते हैं ईशा का कॅरियर यहां कितना चल पाता है।…Next

 

Read More :

यूपी कांग्रेस ऑफिस के लिए प्रियंका को मिल सकता है इंदिरा गांधी का कमरा, फिलहाल राज बब्बर कर रहे हैं इस्तेमाल

राजनीति से दूर प्रियंका गांधी से जुड़ी वो 5 बातें, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

जेल में कैदियों को भगवत गीता पढ़कर सुनाते थे जॉर्ज फर्नांडीस, मजदूर यूनियन और टैक्सी ड्राइवर्स के थे पोस्टर बॉय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh