Menu
blogid : 321 postid : 1390682

लोकसभा चुनाव 2019 : दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं गौतम गंभीर, जानें राजधानी के बाकी उम्मीदवारों की संपत्ति

लोकसभा चुनाव 2019 का तीसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है।ऐसे में पार्टियां चुनाव प्रचार में जोरों-शोरों से लगी हुई हैं। जबकि जनता को नेताओं से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनने को मिल रहे हैं। खासतौर पर नामांकन भरने आए उम्मीदवारों की संपत्ति का खुलासा भी हो रहा है। इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर भी नामांकन भरने पहुंचे।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal24 Apr, 2019

 

12 करोड़ से ज्यादा गौतम की सालाना कमाई
नामांकन के दौरान लगाए गए हलफनामे से इसका पता चलता है। गौतम गंभीर की सालाना कमाई 12 करोड़ रुपये से अधिक है। गंभीर ने 2017-18 में भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न मुताबिक अपनी वार्षिक कमाई 12।4 करोड़ रुपये दिखाई है।वहीं दिल्ली उत्तर-पश्चिम सीट से बीजेपी के घोषित उम्मीदवार हंसराज हंस करीब 928 लाख रुपये सालाना कमाते हैं। यह विवरण 2017-18 में भरे आईटी रिटर्न के अनुसार है।

 

 

दिल्ली से लड़ने वाले बाकी उम्मीदवारों की संपत्ति
दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र सिंह ने 45 लाख रुपये सालाना की कमाई घोषित की है। उन्होंने हलफनामे में अपनी चल और अचल संपत्ति क्रमशः 3.57 करोड़ और 5.05 करोड़ रुपये दिखाई है। दक्षिण दिल्ली से बीजेपी से दोबारा चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी के पास 18 करोड़ की संपत्ति है। हलफनामे से पता चलता है कि 2014 के मुकाबले उनकी पांच साल में करीब 3.5 करोड़ संपत्ति बढ़ी है। बिधूरी ने पत्नी और आश्रितों की भी संपत्ति घोषित की है। कांग्रेस से उत्तर-पूर्व सीट पर चुनाव लड़ रहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 4.92 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी है। 2017-18 के आइटी रिटर्न्स के मुताबिक शीला दीक्षित की करीब 15 लाख रुपये सालाना कमाई पर टैक्स भरतीं हैं।
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को चुनाव मैदान में उतारा है।….Next

 

Read More :

बीजेपी में शामिल हुई ईशा कोप्पिकर, राजनीति में ये अभिनेत्रियां भी ले चुकी हैं एंट्री

यूपी कांग्रेस ऑफिस के लिए प्रियंका को मिल सकता है इंदिरा गांधी का कमरा, फिलहाल राज बब्बर कर रहे हैं इस्तेमाल

इस भाषण से प्रभावित होकर मायावती से मिलने उनके घर पहुंच गए थे कांशीराम, तब स्कूल में टीचर थीं बसपा सुप्रीमो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh