Menu
blogid : 321 postid : 1390546

लोकसभा चुनाव 2019 : पिछले 5 सालों में इतने करोड़ बढ़ी हेमा मालिनी की संपत्ति, 1 अरब सिर्फ बंगले की कीमत

जब भी चुनाव आते हैं राजनीति के गलियारों की कुछ दिलचस्प बातें सामने आती हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के करीब आते ही राजनीति के मैदान में कुछ ऐसी ही हलचल देखने को मिल रही है।  ऐसे में फिल्म या खेल जगत से राजनीति में एंट्री लेने वाले नेताओं पर सभी की नजरें रहती है। 2014 में राजनीति में कदम रखने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी सुर्खियों में है। हेमा मालिनी ने नॉमिनेशन फाइल करने की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसके बाद से उनकी संपत्ति पर चर्चा हो रही है। आइए, जानते हैं राजनीति में कदम रखने के बाद कितनी बढ़ गई है हेमा मालिनी की संपत्ति।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal28 Mar, 2019

 

 

नामांकन में दिया ब्यौरा
हेमा मालिनी के नामांकन के मुताबिक बीते पांच सालों में उनकी संपत्तिज में 34 करोड़ 46 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। उनके पति धमेद्र की संपत्तिक में 12 करोड़ 30 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने बीते पांच सालों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में दाखिल किए गए इनकम रिटर्न के अनुसार 10-10 करोड़ रुपये कमाए हैं। हेमा मालिनी ने 2013-14 में जहां 15 लाख 93 हजार रुपए कमाए वहीं साल 2017-18 में 1 करोड़ 19 लाख रुपये की घोषणा आयकर विभाग के समक्ष की है।

 

 

2014-15 में उन्होंने 3 करोड़ 12 लाख रुपये, 2015-16 में 1 करोड़ 9 लाख रुपये और 2016-17 में 4 करोड़ 30 लाख रुपये कमाए। इस तरह पांच साल के कार्यकाल के दौरान हेमा की कुल आय 9 करोड़ 87 लाख 55 हजार रुपये रही और धर्मेंद्र की 9 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये रही। हेमा मालिनी के पास दो कारें हैं जिनमें से एक मर्सिडीज है जो उन्होंने 2011 में 33 लाख 62 हजार रुपये में खरीदी थी। उसके अलावा एक टोयोटा है जो 2005 में 4।75 लाख रुपये में खरीदी थी।

 

 

1 अरब बंगले की कीमत
निर्वाचन आयोग को दिए गए विवरण के अनुसार, हेमा मालिनी 1 अरब 1 करोड़ 95 लाख नकदी, गहने, फिक्स डिपॉजिट, शेयर्स और कोठी-बंगला की मालकिन हैं। हेमा पर 6 करोड़ 75 लाख और धर्मेंद्र पर 7 करोड़, 37 लाख का कर्ज भी है। इसमें से बड़ा भाग उनके द्वारा जुहू में बंगला बनाने के लिए लिए गए कर्ज का हिस्सा है। इस इंवेस्टमेंट का उन्हें प्रॉफिट भी मिला है। जमीन की कीमत और लागत के बाद अब उनका बंगला 58 करोड़ से बढ़कर करीबन 1 अरब की कीमत का हो गया है।….Next 

 

Read More :

सांसद-विधायक जूता वॉर पर सोशल मीडिया ने ली चुटकी, जानें कौन हैं हाथापाई करने वाले दोनों नेता

यूपी कांग्रेस ऑफिस के लिए प्रियंका को मिल सकता है इंदिरा गांधी का कमरा, फिलहाल राज बब्बर कर रहे हैं इस्तेमाल

वो गेस्ट हाउस कांड जिसने मायावती और मुलायम को बना दिया था जानी दुश्मन, जानें क्या थी पूरी घटना

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh