Menu
blogid : 321 postid : 1257

बहुत खास थी मार्गरेट थैचर और इंदिरा गांधी की दोस्ती

विश्व की दो सबसे ताकतवर महिलाएं, जब एक साथ होकर एक ही रणनीति पर काम करें तो वह अच्छे-अच्छों को पानी पिला सकती हैं. महिलाओं को कमजोर समझने वाले उन लोगों को दांतों तले अंगुलियां चबवा सकती हैं जो ये सोचते हैं कि राजनीति करना औरतों का खेल नहीं है. लेकिन महिला चाहे कोई भी हो राजनीतिक तौर पर चाहे कितनी ही सशक्त और शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन जैसा की सभी जानते हैं औरतों को जब एक साथ बैठा दो उनकी बातें कभी खत्म नहीं होतीं. इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह विश्व की दो आयरन लेडीज हैं.


घातक होगा उत्तर कोरिया की जिद का अंजाम


मोदी की मंशा देश भर में दंगे फैलाने की है !!


कौन है अमेरिका को धमकाने वाला यह नौजवान

भूतपूर्व विदेश मंत्री महाराज कृष्ण रसगोत्रा, जिन्होंने इन्दिरा गांधी और मार्गरेट थैचर, जिन्हें उस समय राजनीति का उभरता सितारा कहा जाता था, की मुलाकात के सारे इंतजाम किए थे, का कहना था कि थैचर स्वयं इन्दिरा गांधी से मिलना चाहती थीं. उन्होंने विदेश मंत्री को कहा था कि वह मिसेज गांधी से मुलाकात करना चाहती हैं. थैचर की इच्छा पूरी करने के लिए महाराज कृष्ण रसगोत्रा ने उनकी और इन्दिरा गांधी की मुलाकात निश्चित की थी.

यह कहीं तीसरे विश्व युद्ध की आहट तो नहीं !!




मिसेज थैचर और मिसेज गांधी की मुलाकात समाप्त होने के बाद जब महाराज कृष्ण रसगोत्रा ने इन्दिरा गांधी से ये पूछा कि आप दोनों इतनी देर तक क्या बातें करती रहीं, जबकि आप दोनों की राजनीति करने के तरीके और देश के हालात पूरी तरह भिन्न है? इस प्रश्न के जवाब में इन्दिरा गांधी का कहना था कि वे दोनों राजनीतिक मुद्दों पर नहीं बल्कि अपने नाती-पोतों के बारे में बात कर रहे थे.


तीसरे मोर्चे की संभावना: काल्पनिक या प्रासंगिक


थैचर की जीवन लिखने वाले हुगो यंग का कहना था कि इन्दिरा गांधी से हुई इस मुलाकात ने मार्गग्रेट थैचर के जीवन और उनके राजनीतिक दृष्टिकोण को बदलकर रख दिया. अब वह खुद में भरोसा करने लगी थीं. अंतरराष्ट्रीय तौर पर अपनी पहचान बनाने के लिए और अधिक संकल्पित हो गई थीं.


यह कहीं तीसरे विश्व युद्ध की आहट तो नहीं !!





Tags: Margaret thacher, margaret thacher death, indira gandhi and thacher friendship, iron ladies, indian powerful women, indian women, मार्गरेट थैचर, इन्दिरा गांधी, इन्दिरा गांधी आयरन लेडी, मार्गरेट थैचर लौह महिला


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh