Menu
blogid : 321 postid : 1311164

डिंपल के पास है 8 करोड़ की संपत्ति तो मुलायम की दूसरी बहू अपर्णा भी है इतने करोड़ की मालकिन

यूपी चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने सियासी दांवपेंच में लग गए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कमर कसकर जनता के बीच जाकर जीत की संभावनाओं को तलाश कर रही हैं. दूसरी तरफ वंशवाद से त्रस्त भारतीय राजनीति में घर के पुराने झगड़ों को भुलाकर चुनाव प्रचार में सभी लोग मिलकर उतर रहे हैं.


election 4

नेता बहूएं भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए चुनावी दंगल में बड़े से बड़े दिग्गज नेता से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. इन वीआईपी बहुओं में सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव के बाद नाम आता है मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव का, जो इस बार यूपी चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाली हैं.


mulayam 2

चुनाव से पहले ही अपर्णा यादव का नाम सुर्खियों में है. माना जा रहा है कि वो लखनऊ से नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में से सबसे अमीर उम्मीदवार है. उनकी संपत्ति की बातें नेताओं के बीच जमकर की जा रही है.

आइए, हम आपको बताते हैं अपर्णा यादव की संपत्ति के बारे में.


aparna 1

हलफनामे में लिखी हुई संपत्ति

हलफनामे के अनुसार अपर्णा यादव के पास 23 करोड़ से भी ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. इसमें प्रतीक यादव की 5.23 करोड़ की लेम्बोर्गिनी कार भी शामिल है. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपर्णा ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए कहा है कि उनके पास 3.27 करोड़ की चल संपत्ति है, वहीं 12.5 लाख की अचल संपत्ति है. उनके पति प्रतीक यादव के पास 20 करोड़ की संपत्ति है.


aparna 2


नगदी और ज्वैलरी का अलग से ब्यौरा

इस हलफनामे में अपनी और अपने पति की संपत्ति के साथ उन्होंने नकदी और अन्य चीजों का ब्यौरा भी दिया है. जिसके अनुसार उनके हाथ में 1.26 लाख नकदी है. इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके खुद के नाम कोई कार नहीं है यानि उनके पास कोई कार नहीं है. वहीं पति प्रतीक यादव के पास 5.21 करोड़ की लग्जरी लंर्बोगिनी कार का ब्यौरा उन्होंने दिया है. अपर्णा के पास 1.88 करोड़ की सोने चांदी व कीमती धातु की ज्वैलरी भी है.


aparna 4


इतनी है उनकी सालाना आय

वहीं उनकी सालाना आय की बात करें, तो हलफनामे के अनुसार विभिन्न आय के स्रोतों से वो 50.18 लाख रुपए कमाती हैं, जबकि उनके पति प्रतीक की संपत्ति 1.47 करोड़ रुपए है.


aparna 3


नहीं लिया कोई लोन

उन्होंने लिखा है कि उनके सिर पर किसी भी प्रकार की देनदारी नहीं है, जबकि उनके पति प्रतीक ने कार खरीदने के लिए गोमती नगर, लखनऊ से 4.5 करोड़ का लोन लिया हुआ है.


aparna 5


मुलायम की बहू अपर्णा के बारे में माना जाता है कि वो मुलायम के फैसलों से खुश नहीं रहती. अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए वो किसी आसान सीट से एंट्री चाहती थी, लेकिन उन्हें लखनऊ कैंट की सीट दी गई. समाजवादी पार्टी ने कभी भी कैंट सीट अपने नाम नहीं की है, अगर यहां से अपर्णा जीत जाती हैं तो समाजवादी पार्टी एक नया इतिहास रच देगी…Next


Read More :

5 करोड़ की कार और यूपी का सबसे बड़ा जिम है मुलायम के बेटे प्रतीक के नाम, ऐसी है उनकी लाइफस्टाइल

ये है मुलायम की दूसरी बहू, डिंपल से रहता है छत्तीस का आंंकड़ा

अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता को दिल दे बैठे थे मुलायम, 19 साल बाद मिला दूसरी पत्नी का दर्जा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh