Menu
blogid : 321 postid : 350

Neiphiu Rio-नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो

Neiphiu Rioनेफियो रियो का जीवन परिचय

नागालैंड के वर्तमान मुख्यमंत्री नेफियो रियो का जन्म 11 नवंबर, 1950 को कोहिमा, नागालैंड में हुआ था. इनका संबंध अंगामी नागा जाति से है. नेफियो ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाप्तिस्त इंगलिश स्कूल कोहिमा और सैनिक स्कूल, पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) से संपन्न की. आगे की पढ़ाई उन्होंने सेंट जोसफ कॉलेज, दार्जीलिंग और कोहिमा के आर्ट्स कॉलेज से पूरी की. नेफियो रियो के परिवार में इनकी पत्नी और छ: बच्चे हैं.


नेफियो रियो का व्यक्तित्व

नेफियो रियो एक व्यवहारिक मानसिकता वाले मुख्यमंत्री हैं. प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए वह हमेशा कार्यरत रहते हैं. उनका मानना है कि देश में धर्म निर्पेक्षता बनाए रखने के लिए धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.


नेफियो रियो का राजनैतिक सफर

नेफियो रियो ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत विद्यार्थी जीवन से ही कर दी थी. वर्ष 1974 में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की कोहिमा युवा शाखा के अध्यक्ष पद के साथ ही नेफियो रियो के सक्रिय राजनैतिक जीवन की शुरुआत हुई. वर्ष 1976-1977 में वह नागालैंड यूडीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे.  वर्ष 1984 में नेफियो रियो उत्तरी अंगामी क्षेत्र परिषद के अध्यक्ष बने. सबसे पहले वर्ष 1989 के आम चुनावों में वह कांग्रेस की टिकट के साथ उत्तरी अंगामी निर्वाचन क्षेत्र में विजयी रहे. उन्हें खेल व स्कूल शिक्षा मंत्री बनाया गया. वर्ष 1993 के आम-चुनावों में उन्होंने दोबारा जीत हासिल की. इस बार उन्हें आवास और कार्य मंत्रालय प्रदान किया गया. 1993-2000 तक वह अखिल भारतीय कांग्रेस परिषद के सदस्य भी बने. आगामी चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद उन्हें राज्य का गृह मंत्री बनाया गया. नेफियो रियो वर्ष 2002 में कांग्रेस (आई) की सदस्यता छोड़ नागालैंड पीपल फ्रंट में शामिल हो गए. नागालैंड पीपल फ्रंट का सदस्य बनने के बाद उन्होंने डेमोक्रेटिक अलाइंस ऑफ नागालैंड को स्थापित करने में भी भाग लिया. वर्ष 2003 में हुए चुनावों में इस डेमोक्रेटिक गठबंधन को बहुमत हासिल हुई और नेफियो रियो को मुख्यमंत्री बनाया गया. उनका यह शासन वर्ष 2008 में रद्द किया गया, क्योंकि नागालैंड में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था. लेकिन वर्ष 2008 में डेमोक्रेटिक अलाइंस के बहुमत प्राप्त करने के बाद राज्यपाल ने नेफियो रियो को मुख्यमंत्री बनने के लिए दोबारा आमंत्रित किया.

प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के अलावा नेफियो रियो इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की नागालैंड शाखा के उपाध्यक्ष और अमेरिकन बायोग्राफिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ गवर्नर के आजीवन सदस्य भी हैं. उन्हें वर्ष 2000 में अमरीकी सीनेट द्वारा 44वें नेशनल ब्रेकफास्ट प्रेयर मीटिंग में वाशिंगटन डी.सी आमंत्रित किया गया.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh