Menu
blogid : 321 postid : 726835

यकीन मानिए इसे पढ़कर पप्पू, फेंकू और धरना स्पेशलिस्ट खुद अपने ऊपर ही हंसने लगेंगे

जनता के सेंस ऑफ ह्यूमर का तो कोई जवाब ही नहीं. सीरियस से सीरियस मैटर को भी हंसी का पात्र बनाने में जनता कोई कसर नहीं छोड़ती. अब आप खुद ही बताइए आज की तारीख में राजनीति से ज्यादा गंभीर विषय और हो भी क्या सकता है. मिशन 2014 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों और उनके कर्णधारों ने खुद को तैयार कर लिया है और इसके साथ ही जनता ने भी उन सभी लोगों को अपने मनोरंजन का साधन बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है जो चुनाव से पहले बड़े-बड़े वायदे करके मैदान में उतर चुके हैं. वैसे भी जबसे सोशल नेटवर्किंग साइटों की लोकप्रियता बढ़ने लगी है तबसे जनता की ऐसी सीक्रेट डिजायर्स हिलोरे मारने लगी हैं. किसी को पप्पू का नाम देकर फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर पॉप्यूलर किया जा रहा है तो कोई फेंकू और धरना स्पेशलिस्ट के उपनाम ग्रहण कर चुका है.

fenkoo

आजकल सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इन्हीं स्पेशल कैरेक्टर्स से संबंधित कुछ बेहद मजेदार स्टफ्स पोस्ट की जा रही हैं. चलिए दिखाते हैं आपको इसकी एक झलक:


केजरीवाल की ईमानदारी की मिसाल कुछ इस तरह दी जा रही है:

arvind

कुछ खुद की मेहरबानी से तो कुछ जनता के लाड-प्यार की वजह से अरविंद केजरीवाल हीरो बन चुके हैं:

kejriwal hero


ऐसी क्या मजबूरी थी कि चुनाव आयोग भारत को गरीब बनाने वाले कदम उठाने को बाध्य हो गया


मुख्यमंत्री बनने से पहले धरना स्पेशलिस्ट अरविंद केजरीवाल जब धरना देने पहुंचते थे तब तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उनके पीछे डंडा लिए चलती थीं, पर केजरीवाल कहां किसी से डरते हैं:

sheila

संस्कारों का पर्याय बन चुके टी.वी. एक्टर आलोकनाथ भी नैतिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए अरविंद केजरीवाल के पास आते हैं:

moral values

अब बात सोशल नेटवर्किंग साइटों पर फेंकू के नाम से लोकप्रिय भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद मोदी उर्फ नमो-नमो की. आपको बता दें कि 2 जनवरी, 2014 को  फेसबुक पर ‘फेंकू मैन’ नाम का एक पेज बना था और तब से लेकर अब तक इस पेज पर बड़ी ही मजेदार तस्वीरें अपलोड की जा रही हैं. भाजपा और नरेंद्र मोदी के चाहने वालों को इन तस्वीरों को देखकर गुस्सा तो आएगा लेकिन उलटी गिनती गिनकर गुस्सा शांत करने के अलावा और कोई ऑप्शन भी नहीं है:


नरेंद्र मोदी को झूठा और फेंकू मानने वालों की ये पिक्चर फेवरेट हो सकती है:

fenku

चुनावी वायदों की उम्र बहुत छोटी होती है और यह तस्वीर देखकर आप इसे आसानी से समझ सकते हैं:

narendra modi

मोदी के प्रतिद्वंदी उन्हें कमतर दिखाने और अपनी बात को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, पर इस बात से नमो-नमो को कहां कोई फर्क पड़ता है:


besharam


नमो-नमो द्वारा दिए गए आंकड़ों की तो बात ही ना की जाए तो बेहतर है:


data


अब बात अमूल बेबी जिन्हें प्यार से लोग पप्पू बुलाने लगे हैं, कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की. इनके चाहने वालों की तो जैसे कोई कमी ही नहीं है.

pappu

फेंकू और पप्पू की इस जंग में कौन जीतेगा यह बस कुछ ही समय में पता चल जाएगा:


feku


पप्पू का अपनी मॉम यानि सोनिया गांधी के प्रति प्यार ना कभी कम हुआ है और ना ही कभी कम होगा, जनता को भी इस प्यार को प्रचारित करने में बहुत मजा आ रहा है.

mother india


राहुल गांधी की स्पीच, उनका भाषण सुनना जनता को बहुत पसंद है. फ्री का मनोरंजन जो हो जाता है:

laugh



नोट: उपर्युक्त कंटेट पूर्ण रूप से विभिन्न साइटों पर चल रही गतिविधियों पर आधारित है.

Read More:

नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और केजरीवाल का मजाक उड़ाते वीडियो आजकल पॉपुलर हो रहे हैं, आप भी देखें:

दो सालों में ऐसा क्या हुआ कि गांधीवादी अन्ना सबसे बड़े धोखेबाज साबित होने लगे

वह नहीं चाहते कि मोदी देश के पालनहार बनें!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh