Menu
blogid : 321 postid : 1389517

चीयरलीडर है तानाशाह किम जोंग की पत्नी, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

इन दिनों नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपनी छवी को दुनिया के सामने एक अलग तरीके से पेश कर रहे हैं। अबतक किं कई देशों के अहम लिडरों से मिल चुके हैं औऱ उनकी मुलाकात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होना इस बात को स्वीकारता है कि वो वाकई शांति की तरफ अपनी कदम बढ़ाना चाहते हैं। वैसे लोगों के मन में उनकी तानाशाह वाली छवी कई बरसो से बनी हुई है और उनकी रहस्यमयी दुनिया पर से भी पर्दे नहीं उठता है, उसकी पत्नी रि सोल जू, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। हालांकि उनके बारे में थोड़ा बहुत विदेशी मीडिया में लिखा गया है लेकिन अबतक कुछ भी साफ तौर पर सामने नहीं आया है। तो च लिए एख नडर ड़ालते हैं तानशाह की पत्नी रि सोल जू पर जिसे किम जोंग हर वक्त अपने साथ रखता है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh12 Jun, 2018

 

 

 

चीयरलीडर हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की रानी

नॉर्थ कोरिया की मीडिया में तो रि सोल जू के बारे में बहुत कम खबरें पढ़ने को मिलती हैं, विदेशी मीडिया में उनके बारे में कुछ जानकारियां उपलब्ध हैं। जिसके मुताबिक रि का जन्म 1985 से 89 के बीच हुआ था, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 2005 में एशियन एथलीट चैंपियनशिप के दौरान देश की केपिटल सिटी प्योंगयांग आई थीं। इस दौरान वे 90 चीयरलीडर की टीम में शामिल थीं, वहीं किम जोंग-उन पहली बार रि सोल जू की नजर में आए थे और यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी।

 

 

शादी से पहले ऑर्केस्ट्रा में सिंगर थीं तानाशाह की रानी

इस बात को कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन ये बात कही जाती है कि किम की शादी 2009 में उसके पिता ने कराई थी और 2010 में एक बच्चे का भी जन्म हुआ था। हालांकि, इस बात की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, वैसे मीडिया के हाथ में रि सोल जू  के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन विदेशी मीडिया में छपी खबरों की मानें तो रि सोल जू शादी से पहले रि ने प्योंगयांग से कॉलेज की पढ़ाई की और चीन में सिंगिंग की ट्रेनिंग ली थी, किम जोंग से शादी से पहले वे ऑर्केस्ट्रा में सिंगर थीं।

 

 

किम की है एक छोटी बहन

री सोल-जू किम के साथ कई मौकों पर दिखाई देती हैं, अहम मौकों पर री सोल-जू को अपने साथ ले जाकर किम जोंग उन ने अपने पिता की एक परंपरा को तोड़ा है। उन के पिता अपनी पत्नियों के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं करते थे। किम जोंग उन ने अपनी पत्नी की तरह अपनी छोटी बहन किम यो जोंग को भी सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की पोलित ब्यूरो में नए सदस्य के रूप में शामिल किया है।

 

 

बदल रहे हैं अपनी तस्वीर

किम के इमेज मेकओवर की वजह किम को भले ही उनके बदले ही एटीट्यूड की वजह से तारीफ मिल रही हो लेकिन इसका श्रेय उनकी बहन किम यो जोंग और पत्‍नी रि सोल जो को जाता है। किम अब एक के बाद एक कई समिट का हिस्‍सा बन रहे हैं और कई ऐसे कूटनीतिक कदम उठा रहे हैं जिनकी उम्‍मीद उनसे किसी ने नहीं की थी। उनके हालिया प्रयासों की वजह से किम को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर एक नए नेता के तौर पर देखा जाने लगा है। माना जा रहा है कि किम अपने शासन करने का तरीका बदलना चाहते हैं और साथ ही वह दुनिया के सामने अपनी तानाशाह वाली इमेज को भी बदलना चाहते हैं।…Next

 

Read More:

मायावती ने उपचुनावों में सपा से दूरी बनाकर चला बड़ा सियासी दांव!

कर्नाटक में बज गया चुनावी बिगुल, ऐसा है यहां का सियासी गणित

राज्यसभा के बाद यूपी में एक बार फिर होगी विधायकों की ‘परीक्षा’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh