Menu
blogid : 321 postid : 1369213

पीएम मोदी ऐसा करने वाले दुनिया के अकेले नेता, अमेरिका से हुई तारीफ

माइकल पिल्सबरी ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अकेले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने चीन के ‘बेल्‍ट एंड रोड’ प्रोजेक्ट का विरोध किया है। यहां तक कि अमेरिका भी इस मामले में चुप था। अमेरिका के जाने-माने थिंक-टैंक हडसन इंस्टीट्यूट के सेंटर ऑन चाइनीज स्ट्रैटजी के निदेशक माइकल पिल्सबरी ने अमेरिकी सांसदों के समक्ष कहा कि मोदी और उनकी टीम ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का मुखर तरीके से विरोध किया है।


modi1


अमेरिकी सरकार रही खामोश


modi jinping


पिल्सबरी ने कहा कि विश्व में अभी तक कोई वैश्विक नेता इसके खिलाफ खड़ा हुआ है, तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कुछ हद तक ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि चीन की यह परियोजना चीन-भारतीय संप्रभुता के दायरे का भी उल्लंघन करती है। उन्होंने इस मामले पर अभी तक अमेरिकी सरकार की चुप्पी पर भी निशाना साधा। पिल्सबरी ने कहा कि बेल्ट एंड रोड परियोजना की शुरुआत को 5 साल हो चुके हैं। शुरुआती समय को छोड़ दिया जाए, तो अमेरिकी सरकार इस पर लगभग खामोश ही रही है।


ट्रंप प्रशासन की तारीफ


trump


इंडो-पैसिफिक रणनीति के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन की तारीफ करते हुए पेंटागन के इस पूर्व अधिकारी कहा कि हालिया दिनों में लोगों ने यह सुना कि ट्रंप प्रशासन और खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने 50 से अधिक बार ‘स्वतंत्र और खुले’ इंडो-पैसिफिक इलाके के बारे में बात की। चीन इसे लेकर लगातार हमलावर है और उसे यह बिल्कुल पसंद नहीं।


क्या है बेल्ट एंड रोड परियोजना


jinping


दक्षिण एशियाई देशों के अलावा यूरोप को जोड़ने की है। बेल्ट एंड रोड का अहम हिस्सा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपैक) में है। 3,000 किलोमीटर लंबी यह परियोजना चीन के शिनजियांग को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ेगी। यह जम्मू-कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान से होकर गुजरेगी, जिसे भारत अपना हिस्सा मानता है और इस पर फिलहाल पाकिस्तान का कब्जा है। इस इलाके में चीन की मौजूदगी को भारत अपनी संप्रभुता में दखल के तौर पर देख रहा है। यही वजह है कि भारत इस परियोजना से दूरी बना रहा है…Next


Read More:

मानुषी छिल्‍लर और भारत की पहली मिस वर्ल्‍ड के बीच यह बात है कॉमन

संन्यास के कगार पर खड़े हैं ये क्रिकेटर, कभी भी कह सकते हैं ‘अलविदा’
जब भारती के पिता को बचाने के लिए कपिल ने दी अपनी पूरी सैलरी, ऐसा है दोनों का रिश्ता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh