Menu
blogid : 321 postid : 1391326

कोरोना महामरी से लाखों जिंदगी बचाने में कामयाबी मिली, अन्य देशों से भारत की स्थिति ठीक

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan30 Jun, 2020

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर किए गए फैसलों की वजह से हम लाखों लोगों की जिंदगी बचाने में कामयाब रहे हैं। अन्य ताकतवर देशों की तुलना में भारत की स्थित ठीक है। प्रधानमंत्री ने कहा अब अनलॉक 2 में हम पहुंच गए हैं।

 

 

 

 

 

कोरोना पर क्या बोले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार और न जाने क्या-क्या होता है। ऐसे हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है।

 

 

 

 

मृत्युदर के मामले में अन्य देशों से स्थिति ठीक
पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है।

 

 

 

क्या करने को कहा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के दौर में हमें कन्टेनमेंट जोन्स पर विशेष ध्यान देना होगा। जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा। इससे पहले के बोधन में पीएम लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर चुके हैं।

 

 

 

 

दीवाली तक मिलेगा मुफ्त राशन
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली, छठ पूजा तक यानि नवंबर महीने के आखिर तक किया जाएगा। गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले 3 महीने का खर्च जोड़ दें तो ये करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये हो जाता है।…NEXT

 

 

 

Read More :

छात्र राजनीति से निकले वीपी सिंह कैसे बने देश के प्रधानमंत्री, जानिए पूरी कहानी

किसान पिता से किया वादा निभाया और बने प्रधानमंत्री, रोचक है एचडी देवगौड़ा का राजनीति सफर

राष्ट्रपति का वो चुनाव जिसमें दो हिस्सों में बंट गई थी कांग्रेस, जानिए नीलम संजीव रेड्डी के महामहिम बनने की कहानी

जनेश्‍वर मिश्र ने जिसे हराया वह पहले सीएम बना और फिर पीएम

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh