Menu
blogid : 321 postid : 1380614

PM मोदी के स्टाइलिश कपड़ों पर कौन करता है खर्च, RTI में हुआ खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कपड़ों और सूट पर कई बार विपक्षी दलों ने निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पहनी पोशाकें हमेशा चर्चा का विषय बनती हैं। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के कुछ ही महीनों बाद उनका एक सूट काफी विवादों में आ गया था। पीएम मोदी के इस बंद गले वाले सूट में उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी भी लिखा हुआ था। माना जा रहा था कि यह सूट काफी महंगा है। कांग्रेस ने इस सूट के लिए पीएम मोदी की आलोचना की थी। ऐसे में हाल ही में RTI की रिपोर्ट ने खुलासा किया गया है कि आखिर पीए मके कपड़ो पर पैसा कहां से खर्च होता है।


cover

आरटीआई एक्टिविस्ट ने पूछे थे सवाल

आरटीआई एक्टिविस्ट रोहित सब्बरवाल ने सूचना के अधिकार के तहत पीएमओ से प्रधानमंत्रियों के कपड़े पर कितना खर्च किया गया है इसकी रिर्पोट मांगी थी। रोहित ने1998 से लेकर अबतक देश जितने भी प्रधानमंत्री हैं उऩके बारे में जानकारी मांगी थी, इसमें अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह भी आते हैं।


Narendra-Modi-suit


खर्च पीएम अपनी सैलरी से ही उठाते हैं

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पीएम मोदी के निजी कपड़ों पर होनेवाला खर्च पीएम अपनी सैलरी से ही उठाते हैं। इसके लिए सरकारी कार्यालय की तरफ यानि PMO से कोई रकम खर्च नहीं की जाती है। आरटीआई कार्यकर्ता रोहित सब्बरवाल ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी थी।

pmo


मांगी गई सूचना व्यक्तिगत किस्म की है- PMO

पीएमओ ने अपने जवाब में स्पष्ट रूप से कहा था कि मांगी गई सूचना व्यक्तिगत किस्म की है और इसे सरकारी रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाता है। पीएमओ ने जवाब में यह भी कहा कि पीएम के निजी लिबास पर खर्च की गई राशि सरकार वहन नहीं करती है।


pm



9 दिसंबर 2017को की थी आरटीआई

सूचना के अधिकार के तहत इस जवाब के बाद आरटीआई कार्यकर्ता सब्बरवाल ने कहा, ‘बहुत से लोगों को अब तक ऐसा लगता है कि पीएम मोदी के कपड़ों पर सरकारी खजाने से बड़ी रकम खर्च की गई है। आरटीआई से मिली जानकारी से लोगों का यह भ्रम दूर होगा। मैंने लोगों तक सही संदेश पहुंचाने के लिए 9 दिसंबर 2017 को यह आरटीआई दी थी जिसका जवाब आपके सामने है’।…Next


Read more:

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री की पत्‍नी हैं डॉक्‍टर, दिलचस्‍प है इनकी लव स्‍टोरी

2017 के वो 5 विवादित बयान, जिनसे चढ़ा सियासी गलियारों का पारा

132 साल की हुई देश को 6 पीएम देने वाली कांग्रेस पार्टी, इस तरह हुई थी स्‍थापना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh