Menu
blogid : 321 postid : 1390182

पीएम मोदी ने 95 मिनट के इंटरव्यू में किन मुद्दों पर की बात, जानें खास बातें

अक्सर पीएम मोदी पर मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए निशाना साधा जाता है। 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया को इंटव्यू नहीं दिया है। जबकि, भाषणों और चुनावी रैलियों में मोदी पार्टी की मंशा जाहिर करते रहे हैं लेकिन फिर भी विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय जानने के लिए हमेशा से उनके व्यक्तिगत इंटरव्यू का सभी को लंबे समय से इंतजार था। वो इंतजार नए साल की शुरूआत में पूरा हो गया। समाचार एजेंसी ANI को दिए 95 मिनट के इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal2 Jan, 2019

 

File Photo

किन मुद्दों पर हुई बात
कई महत्तवपूर्ण मुद्दों में राम मंदिर, RBI बनाम सरकार, नोटबंदी, जीएसटी, मॉब लिंचिंग, तीन राज्यों में BJP की हार, कांग्रेस द्वारा की गई किसानों की कर्जमाफी, सर्जिकल स्ट्राइक, सीमापार आतंकवाद प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

क्या है खास बातें

पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए कोई अध्यादेश तभी लाया जा सकता है, जब इसपर कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाए। राम मंदिर पर अदालती कार्यवाही में देरी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वकील सुप्रीम कोर्ट में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं, इसके चलते राम मंदिर मसले की सुनवाई की गति धीमी हो गई है। मैं कांग्रेस के वकीलों से कहना चाहूंगा कि इस मामले में अड़ेंगे डालना बंद करें और कानून को अपना काम करने दें।

 

नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि यह झटका नहीं है। नोटबंदी अचानक नहीं थी। हमने कालेधन को लेकर साल भर पहले आगाह किया था लेकिन कम लोग आगे आए। इसके बाद भी हमने कड़े कदम उठाने की बात कही थी। हमने यह फैसला सोच-समझकर लिया था। वहीं, आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने खुद इस्तीफा देने का अनुरोध किया था। ‘मैं इस बात का पहली बार खुलासा कर रहा हूं कि वे (उर्जित पटेल) पिछले 6-7 महीनों से इसके लिए कह रहे थे और लिखित में भी दिया था। ऐसे में राजनैतिक दबाव का तो प्रश्न ही नहीं बनता है।

 

नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि यह झटका नहीं है। नोटबंदी अचानक नहीं थी। हमने कालेधन को लेकर साल भर पहले आगाह किया था लेकिन कम लोग आगे आए। इसके बाद भी हमने कड़े कदम उठाने की बात कही थी। हमने यह फैसला सोच-समझकर लिया था। वहीं, आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने खुद इस्तीफा देने का अनुरोध किया था। ‘मैं इस बात का पहली बार खुलासा कर रहा हूं कि वे (उर्जित पटेल) पिछले 6-7 महीनों से इसके लिए कह रहे थे और लिखित में भी दिया था। ऐसे में राजनैतिक दबाव का तो प्रश्न ही नहीं बनता है…Next

 

Read More :

बिहार के किशनगंज से पहली बार सांसद चुने गए थे एमजे अकबर, पूर्व पीएम राजीव गांधी के रह चुके हैं प्रवक्ता

वो नेता जो पहले भारत का बना वित्त मंत्री, फिर पाकिस्तान का पीएम

अपनी प्रोफेशनल लाइफ में अब्दुल कलाम ने ली थी सिर्फ 2 छुट्टियां, जानें उनकी जिंदगी के 5 दिलचस्प किस्से

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh