Menu
blogid : 321 postid : 1299728

नोटबंदी से परेशान लोगों को केजरीवाल सरकार दिल्ली में यहां दे रही है मुफ्त खाना, बीजेपी भी लाई योजना

8 नवंबर को आए एक फैसले के बाद क्या देश बदला है? इस  पर बहस हो रही है. बहस इस बात पर भी हो रही है कि ये बदलाव अच्छा है या नहीं? इस बीच नोटबंदी से जूझती जनता ने एक महीने पूरे कर लिए हैं. लेकिन लोग अभी तक कतारों में खड़े हैं. नोटबंदी पर सरकार मौका मांग रही है और जनता कतार में खड़े होकर नोट मांग रही है. इस बीच मौके का फायदा उठाकर कुछ राजनीतिक पार्टियां इस परेशानी में मिठास भरने की कोशिश कर रही है और लोगों से सहानुभूति लेना चाह रही है.


852


दिल्ली का चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘राजनीति तो एक-दूसरे से सीखने की चीज है.  कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आप से सीखना चाहिए.’ कांग्रेस ने आप से सीखा या नहीं, यह तो पंजाब के चुनाव में पता चलेगा, जब कांग्रेस और आप पार्टी आमने-सामने होंगे, लेकिन लगता है पीएम मोदी से आप पार्टी ने कुछ सिखा है और वो है लोगों को खाना खिलाना.


अगर आपको याद हो तो कुछ दिन पहले पीएम पंजाब दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने लोगों को खाना खिलाया था. लगता है पीएम को देखकर इतनी ठंड में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री भी खाना खिलाने के लिए चल पड़े हैं. उन्होंने गरीबों और मजदूरों के लिए खाना खिलाने की एक सेवा शुरू की है और खुद लोगो को खाना परोसा रहे हैं.



दरअसल आप सरकार ने नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए दिल्ली के 10 जगहों पर लंगर शुरू की है. ये जगह गीता घाट, यमुना पुश्ता, दांडी पार्क, जामा मस्जिद, सराय काले खां, निजामुद्दीन, सराय पुश्ता, झंडेवालान शेल्टर, कोटला मुबारकपुर, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन हैं. इन लंगरों में लोगों को तीन वक्त खाना खिलाया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि जिन गरीब लोगों का चूल्हा नोटबंदी के कारण बंद हो गया है उन्हें दिल्ली सरकार लंगर में 3 वक्त का खाना खिलाएगी, इसी मकसद से सोमवार को 10 लंगर शुरू कर दिए गए हैं. आप पार्टी और दिल्ली सरकार का मानना है कि ‘लंगर लगाने का मकसद नोटबंदी के शिकार गरीब लोगों को भुखमरी से बचाना है.’



इतने करोड़ के मालिक हैं सीएम अखिलेश, जानें कितनी दौलत है पिता और चाचा के पास


वहीं दूसरी तरफ दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी को भी एक महीने के बाद याद आया कि लोग अपना धैर्य खो रहे हैं. एटीएम और बैंक में खड़े लोगों को अपने साथ कैसे जोड़ा जाए, बीजेपी चिंतित थी. मगर दिल्ली बीजेपी ने एक नायाब तरीका खोज निकाला है और ले आई है ‘लड्डू योजना’.


manoj-tiwari-

जी हां, अगर आप भी दिल्ली के किसी बैंक या एटीएम में लगे है, तो खुद दिल्ली बीजेपी आपको मुफ्त में लड्डू खिलाएगी. उनका मानना है कि ‘जनता पीएम मोदी के फैसले के साथ कई दिनों से कतारों में खड़ी है, ऐसे में उनका साहस बढ़ाने के लिए लड्डू योजना लाई गई है.’



वैसे लड्डू और लंगर बांटना अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए पैसे कहां से आएंगे और किन पैसों का इस्तेमाल होगा इसपर फिलहाल दोनों पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन दोनों पार्टियों ने जनता के हित में ये फैसला लिया है, इसलिए उनका ये फैसला स्वागत योग्य है…Next


Read More:

इस नेता के पास है सबसे ज्यादा पैसा, जानें देश के 10 सबसे रईस नेता

यहां एक मंत्री के पीछे गाड़ियों का काफिला, इस देश में साईकिल पर चलते हैं पीएम

जब प्लेन से मंगवाई गई नेहरू की खास सिगरेट, इस देश में धुलते थे उनके कपड़े

इस नेता के पास है सबसे ज्यादा पैसा, जानें देश के 10 सबसे रईस नेता

यहां एक मंत्री के पीछे गाड़ियों का काफिला, इस देश में साईकिल पर चलते हैं पीएम

जब प्लेन से मंगवाई गई नेहरू की खास सिगरेट, इस देश में धुलते थे उनके कपड़े


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh