Menu
blogid : 321 postid : 1389579

पुतिन के विमान में है जिम और किचन, लेकिन ट्रंप का प्लेन है उससे भी खास

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुलाकात की चर्चा हर जगह है। जहां एक तरफ इन दोनों के मिलने की चर्चा हो रही है वहीं, इस दौरान पुतिन के विमान की कुछ फोटोज सामने आईं हैं जिसने अलग से खबरों का बाजार गर्म कर रखा है। पुतिन का विमान किसी महल और पांच सितारा होटल से कम नहीं है। वहीं, इस विमान से भी कहीं ज्यादा लग्जरी है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान एक नजर इन दोनों के विमानों पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh18 Jul, 2018

 

 

 

पुतिन के प्लेन की कीमत करीब 3534 करोड़

पुतिन के प्लेन की कीमत करीब 3534 करोड़ रुपये है, इसमें एडवांस्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम लगाया गया है जिससे विशेष परिस्थिति में मिलिट्री को भी कमांड दिया जा सकता है। पुतिन के विमान की बॉडी भी काफी चौड़ी है। हालांकि, बाहर से विमान का लुक बिल्कुल सामान्य है लेकिन अंदर इसे बेहद शानादार तरीके से सजाया और बनाया गया है।

 

 

प्लेन के अंदर जिम और बेडरूम की सुविधा

वेबसाइट thesun.co.uk के मुताबिक, इसके अंदर ऑफिस, बेडरूम और जिम भी है। साथ ही अंदर इसे निओक्लासिक्स स्टाइल में डेकोरेट किया गया है। पुतिन का विमान (IL-96-300PU) 901 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकता है, इसे वोरोनेझ एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन एसोसिएशन ने तैयार किया है।

 

 

सुनहरे रंग से सजा है प्लेन

इसके साथ ही मीटिंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं इसमें हर जगह बैठने के लिए खास सुविधाएं हैं और इसे सुनहरे रंग से सजाया गया है। इस प्लेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

 

पुतिन के पास कुल 4 प्लेन हैं

रूसी राष्ट्रपति के पास कुल 4 प्लेन हैं जिसमें से वे किसी एक को सुरक्षा कारणों से यात्रा के लिए चुनते हैं। इतना ही नहीं, जब कहीं जाना होता है तो चारों प्लेन को तैयार रखा जाता है, लेकिन पुतिन किसी एक प्लेन से टेक ऑफ करते हैं। एक में यात्रा के दौरान बाकी तीन प्लेन रिजर्व में तैयार रहते हैं।

 

 

कुछ ऐसा है डोनाल्ड ट्रंप का विमान-

ट्रंप के पास है बोइंग 747-200B विमान 

जहां एक तरफ पुतिन ने अपने विमान को इतना लग्जरी बनया है बावजूद इसके, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के विमान के आगे वो कम ही है। ट्रंप के पास बोइंग 747-200B विमान है, बता दें कि ये विमान अमेरिकन राष्ट्रपति की सेवा में साल 1987 से लगा हुआ है।

 

 

4000 वर्ग फीट का है विमान

ये पूरा विमान करीब 4000 वर्ग फीट का है और इसे किसी संकट की स्थिति में विमान में कमांडर-इन-चीफ प्लेन को मोबाइल कमांड सेंटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस विमान में एक ऐसा रूम है जिसमें प्रेसिडेंसियल एडवाइजरों की समूची वेस्ट विंग में बैठ सकती है।

 

 

किचन औ दो जिम की सुविधा

ट्रंप अपनी यात्रा के दौरान यहां पर आराम से बैठकर काम भी कर सकते हैं, इसे एक ऑफिस के कैबिन के तौर पर बनाया गया है। बता दें कि ये पूरा विमान तीन लेवल पर है। साथ ही इसमें डॉक्टर के रहने की जगह,जिम,दो किचन है जिसमें 100 लोगों का खाना बन सकता है।

 

 

रफ्तार 563 मील प्रति घंटे

इतना ही इसमें करीब 87 फोन लगे हैं और साथ ही वीडियो-टेलीकेंफर सिस्टम लगा है ताकि जरुरत पड़ने पर देश के राष्ट्रपति देश को यहां से भी संबोधित कर सकते हैं। इस विमान का अगर इंधन खत्म हो गया है तो वो उड़ान के दौरान ही इसे रिफिल कर सकते हैं, इसकी रफ्तार 563 मील प्रति घंटे की है।…Next

 

 

Read More:

चीयरलीडर है तानाशाह किम जोंग की पत्नी, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

मायावती ने उपचुनावों में सपा से दूरी बनाकर चला बड़ा सियासी दांव!

कर्नाटक में बज गया चुनावी बिगुल, ऐसा है यहां का सियासी गणित

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh