Menu
blogid : 321 postid : 845

Presidential Election 2012- राष्ट्रपति चुनाव: कब, कौन और कैसे

rashtrapati bhavanPresidential Election 2012

देश की 15वीं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल जुलाई 2012 में पूरा हो जाएगा उसके बाद देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह अभी कोई नहीं कह सकता है. यूं तो कुछ नाम हैं जो राष्ट्रपति पद के लिए अहम माने जा रहे हैं लेकिन हो सकता है किसी ऐसे चेहरे को हम राष्ट्रपति पद पर देखें जिसकी हमें कल्पना ही ना हो. राष्ट्रपति कौन बनेगा कौन नहीं इसका फैसला तो जुलाई में हो ही जाएगा लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि राष्ट्रपति होता कौन है, इसका चुनाव कैसे होता है और देश में कितने राष्ट्रपति रह चुके हैं.


Who is President : राष्ट्रपति कौन होता है ?

भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रप्रमुख और भारत के प्रथम नागरिक हैं, साथ ही भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख सेनापति भी हैं. राष्ट्रपति के पास पर्याप्त शक्ति होती है पर कुछ अपवादों के अलावा राष्ट्रपति के पद में निहित अधिकांश अधिकार वास्तव में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिपरिषद के द्वारा उपयोग किए जाते हैं. भारत के राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते हैं, जिसे रायसीना हिल के नाम से भी जाना जाता है. राष्ट्रपति अधिकतम दो कार्यकाल तक ही पद पर रह सकते हैं.


एक नजर भारत के राष्ट्रपति पर

भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख सेनापति राष्ट्रपति के पास सिद्धांत: पर्याप्त शक्ति होती है, लेकिन अधिकांश अधिकार वास्तव में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिपरिषद के द्वारा उपयोग किए जाते हैं. भारत के राष्ट्रपति दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन (रायसीना हिल)में रहते हैं. प्रतिभा पाटिल भारत की 12वीं तथा इस पद को सुशोभित करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं. उन्होंने 25 जुलाई, 2007 को पद व गोपनीयता की शपथ ली थी.


Presidential Election:ऐसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है. राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों और राज्य विधायिकाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा पांच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है. पदधारकों को पुन: चुनाव में खड़े होने की अनुमति दी गई है. वोट आवंटित करने के लिए एक फार्मूला इस्तेमाल किया गया है ताकि हर राज्य की जनसंख्या और उस राज्य से विधानसभा के सदस्यों द्वारा वोट डालने की संख्या के बीच एक अनुपात रहे और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों और राष्ट्रीय सांसदों के बीच एक समानुपात बना रहे. अगर किसी उम्मीदवार को बहुमत प्राप्त नहीं होता है तो एक स्थापित प्रणाली है, जिससे हारने वाले उम्मीदवारों को प्रतियोगिता से हटा दिया जाता है और उनको मिले वोट अन्य उम्मीदवारों को तब तक हंस्तातरित होता है, जब तक किसी एक को बहुमत नहीं मिलता. उपराष्ट्रपति को लोक सभा और राज्य सभा के सभी सदस्यों द्वारा एक सीधे मतदान द्वारा चुना जाता है. राष्ट्रपति अधिकतम दो कार्यकाल तक ही पद पर रह सकते हैं. अब तक केवल पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने ही इस पद पर दो कार्यकाल पूरे किए हैं.


Presidential Qualification: अपेक्षित योग्यता

भारत का कोई नागरिक जिसकी उम्र 35 साल या अधिक हो वो उम्मीदवार हो सकता है. उम्मीदवार को लोकसभा का सदस्य बनने की योग्यता होना चाहिए और सरकार के अधीन कोई लाभ का पद धारण नहीं करना चाहिए.


Presidents of India: भारत के राष्ट्रपति

1.डॉ. राजेंद्र प्रसाद (जनवरी 1950-मई 1962)

2.डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (मई 1962-मई 1967)

3.डॉ. जाकिर हुसैन (मई 1967-मई 1969)

4.वराहगिरि वेंकटगिरि (कार्यवाहक) (मई 1969-जुलाई 1969)

5.न्यायमूर्ति मुहम्मद हिदायतुल्लाह (कार्यवाहक) (जुलाई 1969-अगस्त 1969)

6.वराहगिरि वेंकटगिरि (अगस्त 1969-अगस्त 1974)

7.फखरुद्दीन अली अहमद (अगस्त 1974-फरवरी 1977)

8.बी.डी. जंट्टी (कार्यवाहक) (फरवरी 1977-जुलाई 1977)

9.नीलम संजीव रेड्डी (जुलाई 1977-जुलाई 1982)

10.ज्ञानी जैल सिंह (जुलाई 1982-जुलाई 1987)

11.आर. वेंकटरमण (जुलाई 1987-जुलाई 1992)

12.डॉ. शकर दयाल शर्मा (जुलाई 1992-जुलाई 1997)

13.केआर नारायणन (जुलाई 1997-जुलाई 2002)

14.डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (जुलाई 2002-जुलाई 2007)

15.श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जुलाई 2007 से अभी तक)


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh