Menu
blogid : 321 postid : 1363908

Instagram पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स हुए 10 मिलियन, ऐसी फोटो हुई हैं पोस्‍ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी के फॉलोवर्स लगातार बढ़ रहे हैं। फेसबुक, ट्विटर ही नहीं, Instagram पर भी पीएम का ये जलवा कायम है। इंस्‍टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोवर्स की संख्‍या 10 मिलियन पूरी हो गई। खासबात यह है कि मोदी इंस्‍टाग्राम पर किसी को फॉलो नहीं करते। उन्‍होंने अपने इंस्‍टा पर अ‍मेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेउ समेत देश-विदेश के कई नेताओं के साथ अपनी फोटो शेयर की है। पीएम  के इंस्‍टा अकाउंट पर उनके विजिट और खास लोगों से मुलाकात की फोटो भी पोस्‍ट की गई है।


modi


2014 में ज्‍वॉइन किया इंस्‍टाग्राम


modi instagram


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर 2014 को इंस्‍टा्ग्राम ज्‍वॉइन किया। उनका प्रोफाइल @narendramodi के नाम से है। नवंबर 2014 से लेकर अभी तक पीएम मोदी के अकाउंट से 152 फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं। उनके प्रोफाइल पर पहली फोटो 25वीं एशियन समिट की पोस्‍ट की गई थी। उस फोटो का कैप्‍शन लिखा गया था, ‘हैलो वर्ल्ड, इंस्‍टाग्राम पर आना अच्छा लग रहा है। यह मेरी पहली फोटो है, जो कि एशियन समिट की है।


modi instagram8


पीएम की यह फोटो 20 अक्‍टूबर को पोस्‍ट की गई है। इसका कैप्‍शन दिया गया है ‘आज के मेरे केदारनाथ विजिट के दौरान’। इस फोटो पर करीब 8 लाख लाइक्‍स आए हैं।


modi instagram7


30 सितंबर को पोस्‍ट की गई यह फोटो दशहरा के दौरान की है। इसका कैप्‍शन दिया गया है ‘दिल्‍ली में विजयदशमी उत्‍सव का हिस्‍सा बनते हुए।


modi instagram4


जर्मनी की चासंलर एंजेला मर्केल के साथ पीएम मोदी की य‍ह फोटो 30 मई को उनके इंस्‍टाग्राम अकाउंट से पोस्‍ट की गई है। इसे साढ़े चार लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिले हैं।


modi instagram3


27 जून को पोस्‍ट की गई इस फोटो पर 6 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स आए हैं। इस फोटो के कैप्‍शन में अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का धन्‍यवाद देते हुए लिखा गया है ‘ व्‍हाइट हाउस में वार्म वेलकम के लिए प्रेसिडेंट ट्रंप का धन्‍यवाद।


modi instagram2


31 जुलाई को पोस्‍ट की गई यह फोटो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ की है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस फोटो के कैप्‍शन में महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की है, जिन्‍होंने भारत को गौरवान्वित किया। इस फोटो को 6 लाख से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है।


modi instagram5


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्‍नी अंजलि की मुलाकात की यह फोटो 19 मई को पोस्‍ट की गई है। इसमें पीएम ने सचिन की तारीफ करते हुए लिखा है कि सचिन के जीवन की यात्रा लोगों के लिए प्रेरणा देने वाली है। इसे करीब 6 लाख लोगों ने लाइक किया है।


modi instagram6


यह फोटो 19 अक्‍टूबर को पोस्‍ट की गई है, जिसमें पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही लिखा है कि मैंने जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना और बीएसफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई।


Read More:

‘बाहुबली’ ने रखी ऐसी डिमांड, करण जौहर ने छोड़ दिया उनकी लॉन्चिंग का विचार!
मार्केट में आई ‘रंग बदलने वाली साड़ी’, पहनने वाले के हिसाब से बदलेगा कलर
बिना आधार 31 मार्च तक मिल सकता है सरकारी योजनाओं का लाभ



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh