Menu
blogid : 321 postid : 1196087

इटली की इस जगह रहती थी सोनिया, उनका असली नाम था ये

भारत के लोग यूरोपीय देश ‘इटली’ को उसके प्राचीन इतिहास की वजह से कम कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की वजह से ज्यादा जानते हैं. यही वह देश है जिसकी वजह से सोनिया गांधी हमेशा ही अपने विरोधियों के निशाने पर रही हैं. दरअसल इटली सोनिया गांधी का जन्म स्थान है. वह भारत की नागरिक होने से पहले इटली की नागरिक थी. उन्होंने राजीव गांधी से शादी करने के बाद भारत की नागरिकता अपनाई थी.


sonia20


इटली के इस जगह रहती थी सोनिया

मैनी रोड) में रहती थी. यह एक छोटा सा गांव है जो विसेंजा से 30 किलोमीटर की दूरी पर है. सोनिया गांधी का ‘मायनो परिवार’ सालों से यहींं रह रहा है. सोनिया गांधी का असली नाम अंटोनिआ एडवीज अल्बिना मायनो है. उनके पिता का नाम स्टेफनो मायनो और माता का नाम ओला मायनो है. उनके पिता स्टेफनो ने द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. वह अपने आपको बेनिटो मुसोलिनी का सपोर्टर मानते थे. उनकी मृत्यु 1983 में हो गई.


sonia01


सोनिया गांधी ने अपनी किशोरावस्था इटली में ट्यूरिन के करीब ओरबासानो में बिताया. उनकी माता और दो बहने ओरबासानो में ही रहते हैं. सोनिया गांधी की शिक्षा कैथोलिक स्कूल से हुई है. उनका सपना था कि वह अलिटालिया एयरलाइन में फ्लाइट अटैंडेट बने.


Read: इस नौकरशाह ने बनाया इंदिरा को ‘आयरन लेडी’ फिर क्यों इंदिरा ने उससे  किया विश्वासघात


sonia-gandhi-


1964 में आगे की पढ़ाई के लिए सोनिया इंग्लैंड गई जहां उनकी मुलाकात राजीव गांधी से हुई. दोनों की मुलाकात ट्रिनिटी कॉलेज में हुई थी. जल्द ही दोनों (राजीव गांधी और सोनिया गांधी) एक-दूसरे को पसंद करने लगे और 1968 में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली…Next


Read more:

एक हजार कमांडो करते हैं पीएम मोदी की सुरक्षा, जानें कैसी है उनकी सुरक्षा

बेरोजगार होने पर मोदी सरकार पर इस युवक ने किया केस

प्रधानमंत्री मोदी को 5 रुपए के साथ भेजी गई ये चिट्ठी, लिखी ये बातें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh