Menu
blogid : 321 postid : 1390359

संसद में नितिन गडकरी के लिए मेज थपथपाने लगीं सोनिया गांधी, विपक्षी नेताओं ने भी की हौसला अफजाई

अपने दिलचस्प बयानों की वजह से नितिन गडकरी इन दिनों चर्चा में हैं। कुछ लोग उनके बयानों को विद्रोही स्वर की तरह देख रहे हैं तो कुछ लोग इसे उनकी पीएम बनने की महत्वकांक्षा बता रहे हैं। ऐसे में ये बात तो नितिन गडकरी ही बता सकते हैं कि इन सब बयानों के पीछे आखिर उनकी मंशा क्या है?
बहरहाल, विपक्षी दल के नेता नितिन के इन बयानों को बागी स्वर से जोड़कर अपने लिए हितकारी मान रहे हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी ने भी गडकरी की तारीफ की थी। अब एक बार फिर विपक्षी दल ने संसद में नितिन की तारीफ की है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal8 Feb, 2019

 

 

सोनिया गांधी ने नितिन गडकरी के लिए थपथपाई मेज
लोकसभा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बेहतरीन काम के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी तक मेज थपथपाते दिखीं। सिर्फ सोनिया ही नहीं, कांग्रेस के साथ-साथ समूचे सदन के सदस्यों ने सड़क परिवहन के क्षेत्र में किए गए काम के लिए गडकरी की हौसला अफजाई की। प्रश्नकाल के दौरान गडकरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सदन में मौजूद सभी दलों के सांसदों ने मेरे मंत्रालय की ओर से उनके इलाकों में किए गए कार्यों की सराहना की है। तब मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद गोपाल सिंह ने स्पीकर से कहा कि सदन को गडकरी की सराहना करनी चाहिए। इतना सुनते ही सोनिया गांधी ने गडकरी की तारीफ में मेज थपथपाना शुरू किया। यह देखकर बाकी कांग्रेसी सदस्यों ने भी मेज थपथपाना शुरू कर दिया।

 

 

 

 

इससे पहले राहुल गांधी ने की थी तारीफ
नितिन गडकरी ने भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा था कि ‘मैं कई लोगों से मिला हूं, जिन्होंने कहा है कि हम भाजपा देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं। मैं (ऐसे लोगों से) कहता हूं, आप क्या कर रहे हैं और आपके परिवार में और कौन लोग हैं। वह बताता है कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वह ठीक से नहीं चल रही थी। घर में पत्नी, बच्चे हैं।’ नितिन के बेबाक अंदाज की तारीफ करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा में गडकरी इकलौते ऐसे नेता हैं, जिनमें कुछ साहस है और ऐसे में उन्हें राफेल, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दों पर भी बोलना चाहिए।

 

 

वैसे नितिन गडकरी की तारीफ की वजह सोनिया गांधी ने इसलिए की थी क्योंकि कुछ समय पहले सोनिया ने अपने संसदीय क्षेत्र राय बरेली में सड़कों से जुड़े मुद्दे को गडकरी के सामने सामने उठाया था, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई थी…Next

 

 

Read More :

बीजेपी में शामिल हुई ईशा कोप्पिकर, राजनीति में ये अभिनेत्रियां भी ले चुकी हैं एंट्री

यूपी कांग्रेस ऑफिस के लिए प्रियंका को मिल सकता है इंदिरा गांधी का कमरा, फिलहाल राज बब्बर कर रहे हैं इस्तेमाल

इस भाषण से प्रभावित होकर मायावती से मिलने उनके घर पहुंच गए थे कांशीराम, तब स्कूल में टीचर थीं बसपा सुप्रीमो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh