Menu
blogid : 321 postid : 1367996

वो 3 गोलियां जिसने पूरे देश को रुला दिया, जनता ने मुंडवा लिया था सिर

दंगे होते हैं तो देश जलता है. नेताओं के घोटाले के बाद देश जलता है. जातिवाद, धर्मवाद और अधिकारों का हनन, न जाने कितनी बार देश जला है.

उस रोज भी मानवता जल गई थी, जब महात्मा गांधी नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी. 30 जनवरी 1948 को शाम पांच बजकर पंद्रह मिनट पर जब गांधी लगभग भागते हुए बिरला हाउस के प्रार्थना स्थल की तरफ़ बढ़ रहे थे, तो उनके स्टाफ़ के एक सदस्य गुरबचन सिंह ने अपनी घड़ी की तरफ़ देखते हुए कहा था, ‘बापू आज आपको थोड़ी देर हो गई.’ गांधी ने चलते-चलते ही हंसते हुए जवाब दिया था, ‘जो लोग देर करते हैं उन्हें सजा मिलती है.’ दो मिनट बाद ही नाथूराम गोडसे ने अपनी बेरेटा पिस्टल की तीन गोलियां महात्मा गांधी के सीने में उतार दी.


bapu


हाथ जोड़ने के बाद गोडसे ने मारा गांधी को

गोडसे ने गांधी जी पर तीन गोलियां चलाने से पहले उन्हें नमस्कार किया था. अदालत में जब गोडसे से पूछा गया कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा? तो उसने शांत स्वर में जवाब दिया ‘गांधी जी ने देश की जो सेवा की है, उसका मैं आदर करता हूँ. उनपर गोली चलाने से पूर्व मैं उनके सम्मान में इसीलिए नतमस्तक हुआ था किंतु जनता को धोखा देकर पूज्य मातृभूमि के विभाजन का अधिकार किसी बड़े से बड़े महात्मा को भी नहीं है. गांधी चाहते तो विभाजन रोक सकते थे लेकिन उन्होंने इस ओर देखकर भी चुप्पी साधे रखी’.

15 नवम्बर 1949 को नाथूराम गोडसे को फांसी दे दी गई.


gandhi 2


बापू अब नहीं रहे, सुनने के बाद उमड़ पड़ी थी भीड़

सैकड़ों लोगों ने गांधी की मौत के गम में अपने सिर मुंडवा लिया था. उनका कहना था कि उनके पिता उनसे दूर चले गए है. देश से पिता का साया उठ गया है. राजधानी और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों लोग अपना देसी घी लेकर श्मशान स्थल पर पहुंच गए थे. इनकी चाहत थी कि जो घी वे लेकर आए हैं, उसी से गांधी की अंत्येष्टि हो जाए. शव यात्रा बिड़ला हाउस से जनपथ, कनाट प्लेस, आईटीओ होते हुए राजघाट पहुंची थी. शववाहन पर पंडित नेहरू और सरदार पटेल बैठे थे. दोनों भावहीन थे. उस समय के अखबार की खबरों के मुताबिक कहीं से किसी भी तरह की बातचीत की आवाज नहीं आ रही थी. सभी लोग मौन खड़े थे.

इस रोज देश के लोग जल नहीं रहे थे बल्कि सुलग रहे थे.…Next

Read More:

कोई 3 तो कोई 6 साल, उम्र में अपनी पत्नियों से इतने छोटे हैं ये पांच सितारे

90 के दशक में निभाया था रावण का किरदार, अब दिखते हैं ऐसे

आमिर से लेकर करण सिंह ग्रोवर तक, तलाक के बाद भी सिंगल हैं इन स्टार्स की वाइफ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh