Menu
blogid : 321 postid : 1293823

इस नेता के पास है सबसे ज्यादा पैसा, जानें देश के 10 सबसे रईस नेता

रातों-रात अमीर होना है तो हमारे देश में ऐसे तीन क्षेत्र हैं. जहां पर सबसे ज्यादा पैसा बरसता है. एक बॉलीवुड और दूसरा क्रिकेट और तीसरा राजनीति. इन क्षेत्रों में से बात करें राजनीति की, तो सबसे ज्यादा पैसा वहीं बरसता है. हमारे देश में तो आलम ये है कि कुछेक अपवादों को छोड़कर ज्यादातर नेताओं के रिश्तेदार भी मालामाल हैं. आइए, जानते हैं देश के सबसे रईस नेताओं के बारे में.


money 6


1. सावित्री जिंदल

2015 में सावित्री जिंदल ने हिसार, हरियाणा से चुनाव लड़ा था. वो कांग्रेस पार्टी की नेता है. वो देश के सबसे बड़े व्यवसायी घरानों में से एक जिंदल पावर एंड स्टील की चेयरपर्सन है. उनकी कुल संपत्ति 4.5 बिलियन है.


2. सुभाषचंद्रा

जी न्यूज के मालिक सुभाष हरियाणा से राज्यसभा के सदस्य है. उनके नाम कई चैनल्स के साथ कई कंपनियां भी हैं. उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन है.


subhash4


3. नवीन जिंदल

कुरूक्षेत्र से सांसद रह चुके कांग्रेस के खास चेहरे नवीन जिंदल के नाम जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के साथ 132 करोड़ की संपत्ति भी है.


4. राजीव चंद्रशेखर

बीपीएल मोबाइल के संस्थापक राजीव कर्नाटक से सांसद हैं. 1994 में बीपीएल मोबाइल शुरू करने के बाद साल 2005 में उन्होंने 64% शेयर एस्सार ग्रुप को दे 1.1 बिलियन में बेच दिए थे. वर्तमान में वो 800 मिलियन के मालिक हैं.

rajeev


5. कमलनाथ

छिदवाडा से लोकसभा सांसद कमल नाथ 20 कंपनियों के मालिक हैं. सांसदों में उन्हें सबसे ज्यादा अनुभवी माना जाता है. अभी वर्तमान उनके पास 200 करोड़ की संपत्ति है.


6. आनंद सिंह

विजयनगर से बीजेपी विधायक आंनद सिंह कई कंपनियों के मालिक है. 2015 के आकड़ों के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 900 करोड़ है.


7. अभिषेक सिंघवी

पेशे से वकील और राज्यसभा सदस्य अभिषेक कांग्रेस का एक अहम चेहरा रह चुके हैं. अभी हाल ही में उनके पास 860 करोड़ रुपए हैं.


8. डॉ महेंद्र प्रसाद

जनता दल यूनाटेड के सबसे खास चेहरे महेंद्र का फार्मेसी का बिजनेस है. वो कई तरह के बिजनेस के मालिक होने के साथ 650 करोड़ की संपत्ति के मालिक भी हैं.

mahndra


9. रवींद्र किशोर सिन्हा

5000 करोड़ रुपए की कंपनी एसआईएस के मालिक रवींद्र बीजेपी के नेता है. वो राज्यसभा के सबसे रईस नेताओं में से एक हैं. उनके नाम 900 करोड़ की संपत्ति है.


10. राजकुमार धूत

वीडियोकोन कंपनी के मालिक के बेते राजकुमार धूत शिवसेना पार्टी के नेता है. राज्यसभा सांसद राजकुमार के नाम 16 करोड़ की संपत्ति है…Next

Read More :

कहीं होता है बिकनी डांस तो कहीं फ्री मसाज, ये हैं अलग तरह की एयरलाइंस

36 करोड़ की दौलत बेचकर सोशल मीडिया पर छाया ये कपल, 6 महीने से हैं घर से बाहर

दौलत के लालच में इन्होंने ने खोद दी थी इनकी कब्र, दिल्ली के इस महल में घूमती है इनकी आत्मा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh