Menu
blogid : 321 postid : 1390431

लोकसभा चुनाव पर असर डाल सकते हैं सुप्रीम कोर्ट में पेडिंग पड़े ये मामले, पार्टियां बना सकती हैं चुनावी मुद्दा

लोकसभा चुनाव में कुछ वक्त ही बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए कमर कस चुकी हैं। चुनाव प्रचार में मुद्दों को उठाना सबसे खास रहता है। मुद्दों पर बयानबाजी और हाइप करके पार्टियां अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करती रहती हैं। ऐसे में कई मुद्दे ऐसे हैं, जो दशकों से अनसुलझे हुए हैं। इन मुद्दों पर काफी बरसों से राजनीति होते आ रही है। इस वजह से लोकसभा चुनाव में ऐसे मुद्दों को कैश किया जा सकता है। हर बार के चुनावों की तरह इन मुद्दों पर भी असर पड़ सकता है। आइए, एक नजर देखते हैं उन मुद्दों को।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal27 Feb, 2019

 

 

रामजन्म भूमि
सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संविधान पीठ राम जन्मभूमि के विवादित हिस्से को तीन बराबर भाग में बांटने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। हिंदू पक्षकारों की जल्द और प्रतिदिन सुनवाई की अपील के बावजूद यह मामला अपनी गति से कोर्ट में आगे बढ़ रहा है।

अनुच्छेद 35 ए
जम्मू-कश्मीर ने राज्य की नागरिकता को लेकर विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 35ए की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस हफ्ते सुनवाई हो सकती है। पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद तमाम राजनीतिक और मीडिया विमर्श में एक बार फिर अनुच्छेद 35ए और अनुच्छेद 370 हटाने की मांग ने जोर पकड़ा है। हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोर्ट में सुनवाई से पहले अपना रुख साफ कर दिया है कि अनुच्छेद 35ए पर फैसला चुनी हुई सरकार ही लेगी।

राफेल विवाद
राफेल फाइटर जेट डील भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच सितंबर 2016 में हुई। वायुसेना को 36 अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मिलेंगे। इसकी कीमत को लेकर हुई धांधली में ये एक मुद्दा बन गया।

सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण
सामान्य वर्ग की श्रेणी में आर्थिक आधार पर सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण के लिए संसद द्वारा पारित 124वें संविधान संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह संशोधन संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण की मूल भावना का उल्लंघन करता है।…Next

 

Read More :

यूपी कांग्रेस ऑफिस के लिए प्रियंका को मिल सकता है इंदिरा गांधी का कमरा, फिलहाल राज बब्बर कर रहे हैं इस्तेमाल

राजनीति से दूर प्रियंका गांधी से जुड़ी वो 5 बातें, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

जेल में कैदियों को भगवत गीता पढ़कर सुनाते थे जॉर्ज फर्नांडीस, मजदूर यूनियन और टैक्सी ड्राइवर्स के थे पोस्टर बॉय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh