Menu
blogid : 321 postid : 1383241

वो मुख्यमंत्री, जिसके पास हैं कुछ हजार रुपये लेकिन पत्नी लाखों की मालकिन

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार अभी भी देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री बने हुए हैं। उनके बैंक खाते में मात्र कुछ हजार रुपये जमा हैं। उन्होंने आज तक कभी आयकर रिटर्न नहीं भरा है। कम्युनिस्ट नेता माणिक सरकार ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए धनपुर सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान हलफनामे में अपनी निजी आर्थिक स्थिति को सार्वजनिक किया। माणिक सरकार सीपीएम के पोलितब्यूरो के सदस्य भी हैं। आइये उनकी और उनकी पत्‍नी की संपत्ति के बारे में बताते हैं।


manik sarkar.


2410.16 रुपये का बैंक-बैलेंस

माणिक सरकार के ताजा हलफनामे के मुताबिक, इस साल 20 जनवरी को उनका बैंक बैलेंस 2410.16 रुपये था, जबकि 1520 रुपये नकद पास में थे। 2013 में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए हलफनामे में माणिक सरकार ने अपना बैंक बैलेंस 9720.38 रुपये दिखाया था। माणिक सरकार लगातार पांच कार्यकाल से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हैं। देश में सभी मौजूदा मुख्यमंत्रियों में वे सबसे ज्यादा लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं। वे पहली बार 1998 में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने थे।


पार्टी फंड में दान कर देते हैं वेतन

खबरों की मानें, तो 69 वर्षीय माणिक सरकार मुख्यमंत्री के नाते मिलने वाला अपना पूरा वेतन 26,315 रुपये पार्टी फंड में दान कर देते हैं। इसके बदले पार्टी से उन्हें प्रतिमाह 9,700 रुपये गुजारा भत्ता मिलता है। माणिक सरकार ने अपने हलफनामे में पैतृक संपत्ति के तौर पर अगरतला में 0.0118 एकड़ गैर कृषि भूमि का हवाला दिया है, जिस पर उनके साथ भाई-बहन का भी साझा मालिकाना हक है। माणिक सरकार के पास सिर्फ यही अचल संपत्ति है। उनके पास कोई कृषि योग्य जमीन नहीं है।


manik sarkar 1


पत्‍नी हैं इतने लाख की मालकिन

माणिक सरकार के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी पांचाली भट्टाचार्य के पास 20,140 रुपये नकद हैं। इसके अलावा उनके बैंक खाते और फिक्‍स डिपॉजिट मिलाकर करीब 12 लाख रुपये हैं। बता दें कि पांचाली भट्टाचार्य पूर्व राज्य सरकार कर्मचारी हैं। माणिक सरकार अपनी पत्नी के साथ सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए आवास में रहते हैं। माणिक सरकार की पत्नी को अब भी अगरतला में रिक्शे की सवारी करते देखा जा सकता है।


सोशल मीडिया से है दूरी

सोशल मीडिया के जमाने में माणिक सरकार ने इससे दूरी बना रखी है। ना ही उनका कोई अकाउंट फेसबुक पर है, ना ही वे जी-मेल व अन्य किसी मेल का इस्तेमाल करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि पांच बार से मुख्यमंत्री बनते आ रहे माणिक सरकार अपने पास मोबाइल फोन भी नहीं रखते। इस बार के विधानसभा चुनाव में माणिक बीजेपी से कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं…Next


Read More:

IPL के इन 5 खिलाड़ियों ने आज तक नहीं बदली टीम

U-19 विश्‍व कप की चैंपियन बनेगी भारतीय टीम! ये 6 कारण कर रहे इस ओर इशारा

सलमान खान की वो रिश्‍तेदार, जिसे हो गया था क्रिकेटर से प्‍यार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh