Menu
blogid : 321 postid : 1382499

इस तरह पेश किया जाता है बजट, भाषण के अलावा ये बातें होती हैं खास

बजट साल 2018 जल्द ही पेश होने वाला है सरकार पर आम से लेकर खास सभी की निगाहें ठहरी हुई है। ऐसे में टैक्स, रोजगार,किसान, जीएसटी समेत कई अहम मुद्दों पर सरकार इस बार अपना आखिरी बजट पेश करेगी। लेकिन क्या आपको पता है कि बजट पेश करने के दौरान वित्त मंक्षी के कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज सदन को सौपंने होते हैं, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या होते हैं वो महत्वपूर्ण दस्तावेज।


covere





वार्षिक वित्तीय विवरण

वार्षिक वित्तीय विवरण अनुच्छेद 112 पर आधारित एक दस्ता वेज है, जिसमें साल आगामी साल के अनुमानों और पिछले साल के वास्तविक खर्चे के बारे में बताया जाता है। यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है।




कार्य योजना विवरण

राजकोषीय नीति कार्ययोजना विवरण संसद में पेश किया जाता है। इसमें मौजूदा वित्तीय साल के लिए टैक, खर्चा, उधार लेने और निवेश करने आदि सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं की रूपरेखा दी जाती है।





डिमांड ऑन ग्रांट

इसका अनुच्छेद 113 में उल्लेख है और इसमें वार्षिक वित्तीय विवरण में लिखे गए संचित निधि से किए जाने वाले खर्चों के बारे में अनुदान मांगों के रूप में दर्ज किया जाता है। यह लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है।






विनियोग विधेयक

संविधान के अनुच्छेद 114(3) के अंतर्गत संसद की ओर से कोई भी कानून बनाए बिना संचित निधि से पैसे नहीं निकाले जा सकते। लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद स्वीकृत राशियों को निकालने की संसद की स्वीकृति विनियोग विधेयक के माध्यम से मांगी जाती है।







वित्त विधेयक

वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करते समय वित्त विधेयक भी प्रस्तुत किया जाता है। इसमें बजट में प्रस्तावित कर लगाने, हटाने, माफ करने, विनियमन का ब्यौरा होता है।  इसमें बजट संबंधी अन्य उपबंध भी होते हैं, जिन्हें धन विधेयक के रुप में वर्गीकृत किया जा सकता है। इस धन विधेयक कहा जाता है।







बजट की विशेषताओं का विवरण

इस बजट में बजट को लेकर कई जानकारी लिखी होती है और यह हर क्षेत्र के अनुसार जारी की जाती है। इसके लिए कई व्याख्तात्मक दस्तावेज पेश किए जाते हैं, इसमें व्यय की रुपरेखा, व्यय बजट, प्राप्ति बजट आदि होते हैं।



Arun




मध्याविक राजकोषीय नीतीगत कार्य योजना विवरण

इसमें जीडीपी के संबंध में बाजार मूल्यों पर पांच विशेष राजकोषीय संकेतकों जैसे घाटा, कर अनुपात आदि के बारे में लिखा होता है।…Next




Read More:

एक नहीं बल्कि तीन बार बिक चुका है ताजमहल, कुतुबमीनार से भी ज्यादा है लंबाई!

सीरिया-इराक से खत्म हो रही IS की सत्ता, तो क्या अब दुनिया भर को बनाएंगे निशाना!

अक्षय ने शहीदों के परिवार को दिया खास तोहफा, साथ में भेजी दिल छू लेने वाली चिट्ठी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh