Menu
blogid : 321 postid : 1296513

ऐसी महिला राजनेता जिनकी निजी जिंदगी एक पहेली थी

कहते हैं प्यार का कोई पैमाना नहीं होता और जब किसी को एक बार सच्चा प्यार हो जाता है तो उसके लिए धर्म, जाति, उम्र, वर्ग, अमीरी-गरीबी कोई मायने नहीं रखती. आप अपने आसपास कितनी ही बनती-बिगड़ती प्रेम कहानियां देखते होंगे. बहरहाल, आधुनिकता में प्रेम कहानियां हर रोज बिगड़ती हुई दिखाई देती है. अब प्यार की ऐसी परिभाषाएं किताबों तक ही सिमटकर रह गई हैं. वहीं बात करें कहानियों की तो कहा जाता है कि कहानी हम अपनी मर्जी से नहीं बनाते बल्कि कहानियां हमें खुद चुनती हैं और वक्त के साथ कहानियों के पात्र बदलते रहते हैं. आप इन कहानियों को किस्सा भी कह सकते हैं.


love story

ऐसा ही एक किस्सा है इंदिरा गांधी की जिंदगी का. जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इंदिरा ने फिरोज गांधी से शादी की थी लेकिन उनकी जिंदगी में सबसे पहला इंसान थे एक जर्मन प्रोफेसर, जिन्होंने इंदिरा गांधी को 16 साल की उम्र में प्रोपोज किया था. उस वक्त उन प्रोफेसर की उम्र 34 साल थी.



इंदिरा की सुंदरता और बुद्धि के कायल थे प्रोफेसर

प्रोफेसर उन्हें अक्सर खूबसूरत और अनूठी लड़की कहकर पुकारते थे. इन प्रोफेसर साहब का नाम था फ्रैंक ऑबेरदॉर्फ. 1933 में नेहरू ने उन्हें मशहूर कवि रवींद्रनाथ टैगोर के स्कूल शांति निकेतन भेजा. जिससे कि उनकी बेटी की प्रतिभा में और निखार आ सके. यहीं पर सबसे पहले इंदिरा की फ्रैंक ऑबेरदॉर्फ की मुलाकात हुई.


indira gandhi



जब प्रोफेसर ने कर दिया था प्रोपोज

इंदिरा की करीबी दोस्त रही पुपुल जयकर ने उनकी बायोग्राफी में लिखा है ‘ऑबेरदॉर्फ इंदिरा को जर्मन पढ़ाते थे. वे 1922 में साउथ अमेरिका में टैगोर से मिल चुके थे और भारतीय संस्कृति से प्रेम उन्हें 1933 में शांति निकेतन ले आया. इंदिरा तब 16 साल की थीं और वे 34 के. इंदिरा को देखते ही उनके होश उड़ जाया करते थे. वो काफी बोल्ड थे. एक दिन उन्होंने अपने मन की बात इंदिरा से कह दी.


gandhi


इंदिरा मानती थी दोस्त, कर दिया इंकार

प्रोफेसर के मुंह से ये बात सुनकर इंदिरा ने कहा ‘देश की हालत बेहद गंभीर है और आप ऐसी बातें कर रहे हैं. आपको शोभा नहीं देता ये सब.’ इसके बाद इंदिरा प्रोफेसर से बहुत नाराज हुईं. फिर भी प्रोफेसर की भावनाओं को समझते हुए इंदिरा उन्हें दोस्त मानने लगी.


indira 5


अपनी हर बात शेयर करने लगी प्रोफेसर से

इस घटना के बाद इंदिरा प्रोफेसर से हर बात शेयर करती थी. वो दोनों घंटों राजनीति, खेल, देश-दुनिया की बातें शेयर करते थे लेकिन दूसरी तरफ इंदिरा ने प्रोफेसर को एक बात भी साफ-साफ कह दी. इंदिरा ने कहा ‘मैं एक आम लड़की हूं कोई अनूठी नहीं. बस, आसाधारण पुरूष और अनूठी महिला की बेटी हूं.’


marriage


वक्त के साथ इंदिरा आगे बढ़ती गईं और ये कहानी धुंधला गई लेकिन एक किस्से के रूप में, ये जर्मन प्रोफेसर उनकी जिंदगी में हमेशा के लिए जुड़ गए. मशहूर लेखिका पुपुल जयकर की ‘इंदिरा गांधी बायोग्राफी’ में इस घटना का जिक्र किया गया है…Next


Read More :

फोन उठाते ही क्यों बोलते हैं ‘हैलो’, इतिहास की इस लव स्टोरी में छिपी है वजह

बहन की शादी में रुकावट बन रही थी यह अभिनेत्री, भाई संजय दत्त ने दी धमकी!

रोमांटिक नॉवल से भी ज्यादा रुमानी है इनकी रियल लाइफ लव स्टोरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh