Menu
blogid : 321 postid : 1388520

कौन हैं भीमराव अंबेडकर, जिन्‍हें राज्‍यसभा भेज रही हैं मायावती

सियासी गलियारों में इन दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चर्चा में है। पहले अपनी धुर विरोधी समाजवादी पार्टी को यूपी के उपचुनाव में समर्थन देकर बसपा ने चौंकाया। इसके बाद मंगलवार को पार्टी की ओर से राज्‍यसभा उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा करके बसपा ने सुर्खियां बटोरीं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सपा को समर्थन देने के बाद चर्चा थी कि बसपा की ओर से राज्‍यसभा या तो खुद मायावती जाएंगी या फिर अपने भाई आनंद को उच्‍चसदन भेजेंगी। मगर इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मायावती ने पार्टी के भीमराव अंबेडकर को राज्‍यसभा का उम्‍मीदवार बनाया। अब लोग ये जानने के लिए उत्‍सुक हैं कि आखिर ये भीमराव अंबेडकर कौन हैं, जिन्‍हें बसपा राज्‍यसभा भेज रही है। आइये आपको बताते हैं कौन हैं भीमराव और उन्‍हें राज्‍यसभा भेजने का फैसला कैसे लिया गया।


mayawati bhimrao


कांशीराम के समय से ही बसपा में सक्रिय और मायावती के करीबी

बसपा के राज्यसभा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर पार्टी प्रमुख मायावती के काफी करीबी नेताओं में से एक हैं। मौजूदा समय में वे कानपुर मंडल जोनल को-ऑर्डिनेटर हैं। भीमराव बसपा संस्थापक कांशीराम के समय से ही सक्रिय भूमिका में हैं। पार्टी के मिशनरी कार्यकर्ताओं में उनका नाम आता है। कांशीराम ने 1991 में जब सपा के सहयोग से इटावा लोकसभा से चुनाव जीता था, उस समय से भीमराव पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता गिने जाते हैं। भीमराव पेशे से वकील हैं और विधायक भी रह चुके हैं। 2007 में मायावती ने उन्हें इटावा की लखना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, जिस पर चुनाव जीतकर वे पहली बार विधायक बने। हालांकि, 2012 के विधानसभा चुनाव में वे नहीं जीत पाए। बावजूद इसके भीमराव पार्टी में सक्रिय रहे।


mayawati1


बसपा मुख्यालय में बैठक के बाद घोषणा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव की तैयारियों के लिए देर शाम पार्टी मुख्यालय में विधायकों व प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में भीमराव अंबेडकर के नाम की घोषणा की गई। सियासी पंडितों का मानना है कि इस फैसले से मायावती ने अपने मूल वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। राज्‍यसभा उम्‍मीदवार की घोषणा के बाद मायावती ने बयान जारी कर कहा कि तमाम आग्रह व अनुरोध के बावजूद उन्होंने स्वयं चौथी बार राज्यसभा में चुनकर जाने की बजाय पार्टी के पुराने व समर्पित पूर्व विधायक अंबेडकर को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है। वे दलित समाज के हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके इस निर्णय का हर स्तर पर स्वागत किया गया है।


parliament


ऐसे समझें राज्यसभा का गणित

राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। राज्यसभा चुनाव का फॉर्मूला है, खाली सीटों की संख्‍या में 1 जोड़ें, इसके बाद उससे विधानसभा की कुल सीटों की संख्या से भाग दें। निष्कर्ष में जो संख्‍या आती है, उसमें भी 1 जोड़ दें। इसके बाद जो संख्या आती है, उतने ही वोट एक सदस्य को राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए जरूरी होते हैं। 10 सीटों में 1 जोड़ा जाए, तो हुए 11, अब 403 को 11 से भाग देते हैं, तो आता है 36.63। अब इसमें 1 जोड़ा जाए, तो आता है 37.63, यानी यूपी राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एक सदस्य को औसतन 38 विधायकों का समर्थन चाहिए।


rajya sabha


किसके खाते में जा सकती है कितनी सीट

बीजेपी गठबंधन के खाते में 8 राज्‍यसभा सीटें जा सकती हैं। वहीं, सपा को 1 सीट मिल सकती है, क्योंकि उसके पास 47 विधायक हैं। बची एक सीट के लिए सपा के 10 अतिरिक्‍त वोट, बसपा के 19, कांग्रेस के 7 और 3 अन्य मिलाकर उम्‍मीदवार को राज्यसभा भेज सकते हैं। इसी गणित से बसपा के भीमराव अंबेडकर को राज्‍यसभा भेजा जा सकता है…Next


Read More:

कभी चॉल में एक गंदे कमरे में रहते थे अनुपम, किरण के लिए पहली पत्‍नी को दिया तलाक
5 भारतीय क्रिकेटर, जो सिर्फ एक ODI खेलने के बाद नहीं कर पाए टीम में वापसी
आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं, अब खुद कर पाएंगे पता!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh