Menu
blogid : 321 postid : 1249

कौन है अमेरिका को धमकाने वाला यह नौजवान

अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच चल रहे विवाद के कारण तीसरे विश्व युद्ध से जुड़ी संभावनाएं भी तेज होने लगी हैं. आजकल अंतरराष्ट्रीय राजनीति में यह मुद्दा या कहें यह चिंता प्रमुखता के साथ देखी जा सकती है कि क्या वाकई दो देशों के बीच चल रही इस गहमा-गहमी का परिणाम विश्व युद्ध जैसे घातक मंजर के रूप में देखना पड़ सकता है.




Read – राहुल को बचाने के लिए मनमोहन की बलि ली जाएगी !!

जहां एक ओर उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने अमेरिका के विरुद्ध युद्ध के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं वहीं अमेरिका जिसका नाम विश्व की सबसे बड़ी ताकतों में शुमार है जाहिर है वह भी नॉर्थ कोरिया की इस हिमाकत का मुंह तोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला. चीन के समर्थन से नॉर्थ कोरिया की ताकत दुगनी हो गई है वहीं मित्र राष्ट्रों का समर्थन अमेरिका के पास है. दो देशों के बीच चल रहा यह विवाद विश्व युद्ध का भी द्योतक बन सकता है इस बात को नकारा नहीं जा सकता.



Read – तो क्या अब मुलायम बनेंगे प्रधानमंत्री !!


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाली ताजा खबरों के अनुसार कोरियाई क्षेत्र में बढ़ते तनाव और युद्ध की आशंकाओं के कारण नॉर्थ कोरिया में तैनात विदेशी राजदूतों को जल्दी से जल्दी देश छोड़कर बाहर चले जाने जैसे सुझाव भी दे दिए गए हैं. नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों ने यह कहा है कि युद्ध के समय नॉर्थ कोरिया द्वारा किसी की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती इसीलिए देश छोड़कर अपने-अपने राष्ट्र लौट जाना ही बेहतर है. हालांकि रूस समेत कई ऐसे राष्ट्र, जिनके राजदूत कोरिया में तैनात हैं, का कहना है कि इसे ऑर्डर नहीं बस एक सुझाव की ही तरह देखा जा रहा है लेकिन चिंता का विषय यह है कि अगर नॉर्थ कोरिया द्वारा यह एडवाइजरी जारी की गई है तो जाहिर है हालात कहीं ना कहीं तो खतरनाक हैं ही. रूस जो अपनी सीमा उत्तरी कोरिया के साथ बांटता है, की ओर से यह कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका पर पहला अटैक नहीं करेगा लेकिन अगर अमेरिका की ओर से एक भी कदम बढ़ाया गया तो वह चुप भी नहीं बैठने वाला.



Read – इसे हमारी नाकामी कहें या पाक की हिमाकत


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन लाइमलाइट से दूर रहने के कारण नॉर्थ कोरिया के कम्यूनिस्ट तानशाह किम जोंग उन, जिसने अमेरिका जैसी महाशक्ति से लोहा लेने की तैयारी कर ली है, के बारे में किसी को खास जानकारी नहीं है. मात्र तीस साल की उम्र में नॉर्थ कोरिया का शासन संभालने वाले किम जोंग उन को दुनिया के सबसे कम उम्र वाले शासक का खिताब भी प्राप्त है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर किम जोंग उन कौन हैं.



अंतरराष्ट्रीय पत्रकार जो किम जोंग उन को नजदीक से जानते हैं उनका कहना है कि किम जोंग उन जिसे लोग अब तक का सबसे महान कमांडर कहते हैं असल में वह बिल्कुल सामान्य लड़कों की तरह हैं. पिता के कार्यकाल के दौरान किम जोंग उन को सार्वजनिक तौर पर बहुत कम या कहें ना के बराबर ही देखा जाता था. जब उनके पिता और उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जॉंग 1 एल के देहांत के बाद गद्दी किम जोंग उन को सौंपी गई तब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी.



Read – हम क्यों दूसरा पाकिस्तान बनने की फिराक में हैं?

उत्तर कोरिया के वर्तमान शासक जिसने अमेरिका पर मिसाइल फेंकने की धमकी देने की हिम्मत दिखाई उनकी असली उम्र और उनका जन्मदिन किसी को नहीं मालूम. जानकारों का कहना है कि किम की उम्र 29 या 30 साल हो सकती है. 2001 तक किम के घर खाना बनाने का काम करने वाले केंजी फुजिमोटो ला का कहना है कि किम का जन्म 8 जनवरी, 1983 को हुआ. वह अपना जन्मदिन प्रसिद्ध अमेरिकन सिंगर ‘एल्विस प्रेसले’ के साथ शेयर करते हैं जिन्हें लोग ‘द किंग’ कहते हैं.



Read – मरने के बाद उसका भूत मुख्यमंत्रियों की कुर्सी छीन लेता है


नॉर्थ कोरियन शासक किम जोंग उन की निजी जिंदगी के बारे में किसी को कुछ खास खबर नहीं है. हाल ही में एक पार्क के उद्घाटन पर पहुंचे किम जोंग उन के साथ एक महिला थी. कहा जा रहा है कि वह शायद उनकी पत्नी है. उनकी पत्नी एक फैशनेबल महिला हैं जो पहले चीयरलीडर के साथ-साथ सिंगर भी रह चुकी हैं.



उत्तर कोरिया पश्चिमी देशों के विरोध में है लेकिन उनकी शिक्षा स्विट्जरलैंड में हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से स्विट्जरलैंड में पढ़ाई के दौरान उनकी असली पहचान गुप्त रखी गई थी. एक राजनीतिज्ञ के बेटे के तौर पर उन्होंने वहां दाखिला लिया और आज इस मुकाम पर पहुंचे जहां वह खुद सीना तान कर शक्तिशाली राष्ट्रों से दुश्मनी मोल ले रहे हैं.




दोस्त हुए पराए दुश्मन हुआ जमाना

मेरे पास तो मारकंडेय काटजू हैं….!!

अफजल के बाद अब लियाकत पर लगा है दांव


Tags: kim ong un, world war, korea and america, north korea VS america, third world war, kim jong un, elvis persley, birthday of kim jong un, उत्तर कोरिया, अमेरिका, उत्तर कोरिया, विश्व युद्ध, तानाशाह सरकार


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh