Menu
blogid : 12847 postid : 24

लूट तंत्र की किताब का माहात्म्य

कटाक्ष
कटाक्ष
  • 82 Posts
  • 42 Comments

आमतौर पर झोलियां इतनी बड़ी नहीं होती हैं कि उनमें भूत, भविष्य और वर्तमान के लिए संजोया जा सके. शायद आम जनता के पास तो नहीं ही होती हैं भले ही कांग्रेस(Congress) के राजनेताओं के पास हों. एक आंकड़े के मुताबिक कांग्रेस ने मात्र चंदे में 2008 करोड़ रुपये  कमाये हैं. यह हिसाब मात्र सात सालों का है. 2004 से लेकर 2011 तक के बीच कांग्रेस ने चंदे के तौर पर इतने पैसों का रोजगार किया है. इसे रोजगार कहना शायद इसलिए ज्यादा अच्छा है क्योंकि स्वेच्छा से इतना धन लोगों से नहीं बटोरा जा सकता है. राजनीति में यह इतना आसान है कि कोई भी इस सीमा को आसानी से छू सकता है, चाहे वो इसमें नया ही क्यों न हो.


Read:सबहीं नचावत ई अम्बानी


आप भी सीख सकते हैं


आप भी अगर राजनीति में आना चाहते हैं और धन कमाना चाहते हैं तो जिस रास्ते पर कांग्रेस चल रही है उस रास्ते को अच्छे से जानिए और कांग्रेस के शिक्षकों के ज्ञान को जितना ग्रहण कर सकते हैं कीजिए यह आपके लिए लाभदायक होगा. यहां ऐसे-ऐसे विद्वान बैठे हैं जो आपकी शिक्षा को एक अच्छा माध्यम प्रदान कर सकते हैं बस आपको एक ही काम करना है कि आप उनके “लूट-तंत्र’’ नामक किताब को अच्छे से पढ़ें और आप देखेंगे कि आप कितनी आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. नये-नये घोटालों से आपको रोज वाकिफ कराया जाएगा, जिससे आप यह सीख सकते हैं कि कैसे देश की अवनति कर आप बेदाग बचे रह सकते हैं. यहां आपको कुछ ऐसे फार्मूले दिए जाएंगे जिसके आधार पर आप सात साल नहीं उससे कहीं पहले उस स्तर को प्राप्त कर लेंगे जिसे कांग्रेस को प्राप्त करने में इतने साल लग गए. नित्य या रोज़ कहना ज्यादा अच्छा होगा कोई न कोई खबर ऐसी आ ही जाएगी जिसमें आपके बारे में कोई उल्लेख होगा और इस तरह से आपको धन के साथ यश भी प्राप्त होगा. आपको किसी और विधा में ऐसी तरक्की मिल ही नहीं सकती.


Read:सूचना: यहां बंदरबांट हो रहा है !!!!!


शर्तें लागू हैं


यहां भी कई सारी शर्तें हैं जिनको मानना आवश्यक है और जिसके बिना कांग्रेस अपनी झोली भरने में नाकामयाब होती और इसे जरूर सीखना होगा अगर आप एक अच्छा लूट मचा कर अपने को संमृद्ध बनाना चाहते हैं. आप से जितना हो सके उतना नुकसान कीजिए देश का उसके बाद कांग्रेस तो है ही बाकी बची कमी को पूरा करने के लिए. जैसे कि 2 जी, 3 जी से बहुत सारे ‘जी’ ने अपने हाथ भिगोए पर अपनी आन पर आंच नहीं आने दिया. यह सब प्रधान गुण हैं एक सफल लूट को अंजाम देने के लिए जिसको कांग्रेस अपनाती है और आप भी इसे अपना कर अपना फायदा कर सकते हैं.


Read:व्यापक है अंतरराष्ट्रीय राजनीति का वंशवादी चरित्र



Tags:Congress, Fund, Party Fund, Congress Party, Scam, 2G, 3G, Coal Scam, कांग्रेस , घोटालों ,  2 जी, 3 जी, किताब , फार्मूले , कांग्रेस(Congress

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh