Menu
blogid : 12847 postid : 1118927

सम्भल के पीजिये! इस चाय ने उखाड़े हैं बहुतों के पाँव

कटाक्ष
कटाक्ष
  • 82 Posts
  • 42 Comments

आतिथ्य से इतर चाय एक धंधा है. इसमें एक शक्ति है पीने-पिलाने वालों को अपनी ओर खींचने की. चाय ने साम्राज्यों को धूल चटायी है. चाय ने नेता-मंत्रियों के होश ठिकाने लगाये हैं. अब जब चाय के विकल्प के रूप में दुनिया भर की चीजें रेस्त्रां, घरों में पसर चुकी है तो चाय का गौरवशाली इतिहास जानना अनुपयोगी नहीं लगता.


chai20


चाय में अफीम

चाय के वाणिज्यिक धंधेबाजों ने ग्राहकों को अपने दुकानों की चाय से बाँधे रखने के लिये उसमें अफीम मिलाना शुरू किया था. अफीम मिश्रित चाय को पीने वालों को उसका ऐसा चस्का लगा कि सुबह-शाम दुकान के ईर्द-गिर्द ग्राहकों का तांता लगा रहता. अफीम मिली रामप्यारी पीने से रामभरोसे टाइप लोगों की तिजोरी भरती रही. हालांकि, जल्दी ही इसका भांडा फूट गया.


चाय ने पहले भी उखाड़े हैं पाँव

चाय का अपनी तरह का यह कोई पहला इस्तेमाल नहीं है. इससे पहले इसका प्रसिद्ध इस्तेमाल अमेरिका में हुआ है. जब ब्रिटेन ने अमेरिका पर चाय के जरिये प्रतीकात्मक कर लगाया तो उसके विरोध में बोस्टन बंदरगाह पर खड़ी जहाजों की चाय पत्तियों को डुबो दिया गया था. यहीं से अमेरिकी क्रांति की नींव पड़ती गयी और अमेरिकी जमीन पर अंग्रेजों के पाँव उखड़ने लगे.


Read: प्यार की अनोखी कहानी! गर्लफ्रेंड के मरने के बाद उसकी लाश से की शादी


भारत में वृहद उत्पादन के समय चाय को यह एहसास भी न हुआ होगा कि करीब पाँच साल बाद अस्तित्व में आने वाली “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” का कोई प्रचारक उसके नाम के इस्तेमाल से कभी सत्ता की सर्वोच्च सीढ़ियों पर चढ़ जायेगा. चीन को अफीम खिलाकर चाय पीने वाले अंग्रेजों ने भारत में वाणिज्यिक स्तर पर इसका उत्पादन अपने बजट को नियंत्रण में रखने के लिये किया था. तब शायद उन्हें यह अनुमान भी न होगा कि चाय के नाम पर सरकार बनाने वाला उनके देश की संसद को संबोधित करेगा. उन्हें शायद यह भी अनुमान न हो कि “चाय वाले प्रधानमंत्री” पद सम्भालते ही अश्वमेध यज्ञ की तर्ज पर समूचे विश्व के भ्रमण पर भारत का प्रचार करने निकलेंगे. उनसे इत्तेफाक न रखने वाले भले विदेश भ्रमण पर उनका मजाक बनायें, हकीकत यही है कि उन्होंने भारत का प्रचार किया है.


Read: उनका प्यार झूठा नहीं सच्चा है यह साबित करने के लिए जान दे दी


इधर सरकार को लेकर संसद में उपजे गतिरोध को खत्म करने के लिये प्रधान जी ने फिर चाय का सहारा लिया है. कभी सत्ता में रही दूसरी पार्टियाँ विपक्ष में रहते हुए भी सत्ता की धुरी के आसपास रहना चाहती है. इस मंशा के पूरा न होने पर वो अक्सर हाय-तौबा मचाती है, जनता के बहाने अपने मुद्दों के लिये. प्रधानमंत्री को पर्यटक साबित करने के लिये जितनी हाय-तौबा मचायी गयी उससे आजिज प्रधान जी ने फिर से चाय का सहारा लेने में ही भलाई समझी. उन्होंने विपक्षी पार्टियों के झंडाबरदारों को चाय पर बुलाया. हालांकि, जिन्हें इससे उम्मीद बँधी हो, वो जान लें कि प्रधान जी की चाय अब तक विरोधियों के लिये कड़वी ही साबित हुई है.Next….


Read more:

यहां बंदर लेते हैं क्लास, सिलेबस में संगीत और डांस भी

बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे

7 साल के बच्चे ने मरने से पहले 25000 पेंटिंग बनाई, विश्वास करेंगे आप?




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh