
Posted On: 14 Aug, 2015 Others में
कुछ महीनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार ‘मैगी’ को राहत मिली है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने मैगी के मालिक की याचिका को मंजूर करते हुए उसे आजाद कर दिया है. अब मैगी पर किसी तरह का कोई बंधन नहीं है. साथ ही कोर्ट ने मैगी को जिस तरह लोगों के घरों, कार्यलयों और ढाबों में घुसने से रोका गया उसका संज्ञान लिया और एफएसएसएआई से जवाब मांगा.
कोर्ट ने मैगी के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए सवाल पूछा कि आखिर मैगी पर बैन क्यों लगाया गया? हालांकि मैगी को अभी भी पूरी तरह से आजाद नहीं किया गया. उसे अपनी शुद्धता और पवित्रता साबित करने के लिए अभी कई इम्तहानों से गुजरना होगा.
खैर, मैगी की यह आजादी उन लोगों के लिए हर्ष और संतुष्टि की खबर बनी जो इसकी रिहाई के लिए पिछले कई महीनों से आंखें बिछाए बैठे थे. मैगी की आजादी को ये लोग स्वतंत्रता दिवस का उपहार मान रहे हैं.
आप भी देखें इनके ट्विटर पर कमेंट –
1.
2.
3.
Rate this Article: