Menu
blogid : 20487 postid : 886046

“समय की उड़ान”

Digital कलम
Digital कलम
  • 17 Posts
  • 9 Comments

“समय की उड़ान”

बह रहा हूँ समय की उड़ान पर, एक अनजान राही की तरह,

आगे बढ़ा हूँ जीवन के सफ़र पर, एक वीर सिपाही की तरह,

कुछ मिलता है कुछ टूटता है, एक आम संसारी की तरह,

खुशियाँ मांगता हूँ इस जग से, एक अदद दोस्त की तरह,

आसुओं के दर्पण में देखता हूँ अहम्, एक अज्ञानी के तरह,

बह रहा हूँ समय की उड़ान पर, एक अनजान राही की तरह|

कुछ यादें हैं इस मानस पटल पर, एक चल चित्र की तरह,

कुछ असफलतायें हैं इस जीवन में, अग्नि तपन की तरह,

बढ़ रहा हूँ मैं सतत अनवरत, एक जगत नायक की तरह,

अनन्त ब्रहमांड में चमक रहा हूँ, एक ध्रुव तारे की तरह,

बह रहा हूँ समय की उड़ान पर, एक अनजान राही की तरह|

(भवदीय – प्रशांत सिंह)

(प्रशांत द्वारा रचित अन्य रचनाएँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें –बदलाव)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh