Menu
blogid : 20487 postid : 1331131

हिमाचल प्रदेश पुलिस का सराहनीय कदम

Digital कलम
Digital कलम
  • 17 Posts
  • 9 Comments

हिमाचल प्रदेश पुलिस का सराहनीय कदम

पिछले कुछ समय में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुलिस थानों की आधुनिकरण की तरफ काफी सराहनीय कार्य किया है I जैसा की ज्ञात हुआ है की हिमाचल में स्थित सभी 127 थानों को कंप्यूटर के साथ-साथ सहायक हार्डवेयर भी प्रदान किये गए हैं ताकि थाने में आने वाले नागरिकों को त्वरित सहायता देने के साथ शिकायत या एफ.आई.आर. की स्थिति की जानकारी भी तुरंत दी जा सके I

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए वेब साईट का भी आरम्भ किया गया है I कोई भी नागरिक इन्टरनेट पर किसी भी वेब ब्राउज़र में जाकर “hppolice.gov.in” टाइप कर के इस वेब साईट को देख सकता है I पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं आम जनता के लिए इस वेब साईट के द्वारा प्रदान की जा रही हैं I कोई भी नागरिक बिना थाना आये अपनी शिकायत, सत्यापन अनुरोध, अपने द्वारा दर्ज की गयी एफ.आई.आर. व शिकायत के स्थिति की जानकारी, ट्रैफिक चालान का ऑनलाइन भुगतान, घर पर किरायेदार या ऑफिस में रखे गए कर्मचारी का सत्यापन के साथ कई प्रकार की सेवायों का लाभ, बिना पुलिस थाना आये हुए ही अपने घर में बैठ कर, सिर्फ एक क्लिक द्वारा उठा सकता है I इसके अलावा कोई भी नागरिक किसी घटना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन, धरना/हड़ताल या जूलुस के लिए भी पुलिस विभाग को अनुरोध कर सकता है I

नागरिकों को समस्त प्रकार की सेवायों का लाभ उठाने के लिए पुलिस वेबसाइट पर पहले अपना पंजीकरण कराना होगा I पंजीकरण के दौरान, नागरिक को अपना यूजर आई.डी. व पासवर्ड बनाना होगा I तत्पश्चात नागरिक इस यूजर आई.डी. व पासवर्ड की सहायता से पुलिस वेबसाइट पर लाग-इन करके कथित सेवायों का प्रयोग कर सकता है I

आम नागरिक जो पुलिस थाना नहीं आना चाहता है या फिर थाना में आकर शिकायत दर्ज कराने में असुविधा महसूस करता है, उन लोगों के लिए विभाग द्वारा प्रदान की गयी यह सुविधा किसी जड़ी-वूटी से कमतर नहीं आंकी जा सकती I उम्मीद है की पुलिस विभाग नागरिकों के सहूलियत के अनुसार आगे और भी इस प्रकार के सराहनीय कदम उठाता रहेगा I इसके साथ हम नागरिकों का भी कर्त्तव्य बनता है की छोटी से छोटी संदेहात्मक गतिविधि को भी नज़र अन्दाज ना करें और पुलिस वेबसाईट पर जाकर तुरंत ऐसी गतिविधि को दर्ज कर विभाग को अवगत कराएं I नागरिक और पुलिस के इस गठजोड़ से ही हम एक अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना कर सकते हैं I

(भवदीयप्रशांत सिंह)

(प्रशांत द्वारा रचित अन्य रचनाएँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करेंबदलाव)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh