Menu
blogid : 12861 postid : 58

धुप पर सवार लय

सत्यम्
सत्यम्
  • 169 Posts
  • 41 Comments

धुप पर सवार लय

कहीं से एक लय सुनाई दे रही थी

और दूर कहीं

एक ताल

जैसे उस लय को खोजती हुई

तेज गर्मियों की धुप पर सवार होकर

अपनें अस्तित्व के

इकहरे पन को ख़त्म कर लेना चाहती थी.

लय और ताल

अपनी इस यात्रा में

अपनें अस्तित्व को साथ लिए चलते थे

किन्तु उनका ह्रदय छूट जाता था

हर उस स्थान पर

जहां जहां उन्होंने

नम मिट्टी में

बो दिए थे बीज, कुछ सुन्दर पलों के.

पलों के उगते छोनें पौधों को देखनें

कितनें ही दिन

वे ठिठके रहते थे वहीँ

और

एकटक देखते निहारतें रहतें थे

आँखों के थकनें क्लांत होनें तक

पर

यह क्लान्ति थका नहीं पाती थी

उनकी जीवंत आँखों को.

लय ताल की

यह परस्पर खोज यात्रा

किस क्षण पूर्ण होकर भी

अपूर्ण महसूसती है;

और किसमें

अपूर्णता के भाव को

वह दे देती है पूर्णता के चरम का भान

यह कुछ क्षणों के ह्रदय भर को पता होता है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply