Menu
blogid : 12861 postid : 27

नरेन्द्र तोमर के कथन “कार्यकर्ता भाव सदैव बना रहें” के निहितार्थ

सत्यम्
सत्यम्
  • 169 Posts
  • 41 Comments

प्रवीण गुगनानी,47,टैगोर वार्ड,गंज बैतूल.म.प्र.09425002270guni_pra@rediffmail.com प्रधान सम्पादक दैनिक मत समाचार पत्र

नरेन्द्रतोमर के कथन कार्यकर्ता भाव बना रहें के निहितार्थ

शिवराज और नरेन्द्र तोमर की जोड़ी से विरोधी खेमें में हडकंप

किसी भी समर को जीतनें या अभियान को सफल बनानें के लिए उसके नायक के साथ एक विश्वस्त साथी या मार्गदर्शक होनें का एक अलग ही महत्त्व होता है. पौराणिक काल से लेकर आजतक और श्रीराम हनुमान से लेकर महाभारत के कृष्ण अर्जुन तक न जानें कितनें ही युद्धों, अभियानों और मुहिमों तक की कहानियां ऐसी ही जोड़ियों की गाथाओं से भरी पड़ी हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर नरेन्द्र सिंह तोमर की नियुक्ति भी ऐसी ही किसी जोड़ी के अद्भुत शिल्प का एक नया उदाहरण भर है. यद्दपि नरेन्द्र सिंह तोमर पहलें भी भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की कमान संभालकर भोपाल के भूपाल रह चुकें हैं किन्तु इस दौर में जबकि म.प्र. में विधानसभा चुनावों को मात्र ग्यारह माह ही शेष बचें हैं तब अचानक और चुप्पी भरा यह कदम मध्यप्रदेश भाजपा में एक नई जागृति और जिजीविषा का संचार कर गया है.

सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में और उत्तरप्रदेश के प्रभारी में अपनी क्षमताओं से पार्टी को चमत्कृत कर चुकें नरेन्द्र सिंह तोमर नें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर अपनी नियुक्ति के समय ही नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यकर्ता भाव सदैव बना रहें कहकर जहां उन्होंने स्वयं की एक समर्पित और विनम्र कार्यकर्ता की पहचान स्पष्ट कर दी थी वहीँ उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि प्रदेश अध्यक्ष हो या मंत्री या कोई और पद पर आसीन भाजपाई हो सभी का कार्यकर्ता भाव सदा बना रहना चाहिए. पदभार ग्रहण करतें समय उन्होंने विनम्र भाव से अटलबिहारी वाजपेयी की पंक्तियां उद्धृत करते हुए कहा कि ‘सत्ता में पद आयेगा, पद जायेगा, पार्टी में पद आयेगा और पद जायेगा, लेकिन कार्यकर्ता का पद कोई छीन नहीं सकता है‘। हमें हर स्थिति में कार्यकर्ता भाव को जीवंत बनाये रखना है। जिस विनम्र और सहज सुलभ सुलझे अंदाज में उन्होंने यह सख्त ताकीद की है इससे उनकी प्रत्युत्पन्नमति और निर्णय लेनें और उस पर हावी होकर अमल करा लेनें की क्षमता और दृढ़ इक्छा भी प्रकट हो गई है.

जहां तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीयुत शिवराज सिंह और नरेन्द्र सिंह तोमर की आपसी समझ का सवाल है तो उस सन्दर्भ में प्रदेश की राजनीति का बच्चा भी जानता है कि नरेन्द्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह चौहान की मानसिकता में आपसी समझ का विराट सागर सदा हिलोरें मारता रहा है. सामंजस्य, तादात्म्य, जुगलबंदी और ऐसे ही न जानें कितनें ही समानार्थी शब्द ऐसा लगता है कि राजनीति की इस जुगलजोड़ी के लिए ही बनें हैं और ये सभी शब्द सार्थक होते तब ही दिख गए थे और भविष्य की योजना भी तब ही आकार लेनें लग गई थी जब प्रदेश भाजपा की  खंडवा बैठक के तुरंत बाद दुसरें दिन ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह मंत्रिमंडल विस्तार के प्रस्ताव को लेकर अचानक महामहिम राज्यपाल के पास पहुँच गए थे. इस जुगलजोड़ी की योजना का प्रताप था की समूचे ग्वालियर अंचल की राजनीति को संभालनें के लिए दोनों ने ही गुपचुप अनूप मिश्रा को पुनः मंत्री बनाने का निर्णय लिया और उसे बेहद कसी और सधी हुई योजना के अंतर्गत क्रियान्वित भी कर दिया. ऐसा करके नरेन्द्र सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने राजनैतिक चौसर पर अपना पहला किन्तु महत्वाकांक्षी पांसा फ़ेंक दिया था जिसे प्रदेश के राजनैतिक ही कूटनीतिक विश्लेषक विश्लेषक समझ ही नहीं पाए थे.

यद्दपि नरेन्द्र सिंह तोमर पूर्व में भी मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुकें हैं और राजनैतिक दृष्टि से बेहद सफल प्रदेश अध्यक्ष की धारदार पारी खेल चुकें हैं तथापि इस बार उनपर व्यक्त केन्द्रीय भाजपा का विश्वास निश्चित ही उनकी राजनैतिक साख और संचित प्रतिष्ठा की पूंजी का परिणाम ही माना जा सकता है. उहापोह भरे राजनैतिक घटनाओं वाले इस वर्ष में खासतौर से जिस वर्ष में प्रदेश में समूची विधानसभा के चुनाव होनें हो उस वर्ष में यदि इस प्रकार के दूरगामी और महत्वाकांक्षी निर्णय लेनें की अपेक्षा भी थी और आवश्यकता भी. विधानसभा चुनाव के इस वर्ष में निश्चित ही दो परस्पर बेहद विश्वस्त साथियों के हाथ में संगठन, शासन और चुनावी कमान आ जानें से प्रदेश में जहां समूची भाजपा में हर्ष, उत्साह और आशा भरी प्रसन्नता व्याप्त है वहीँ प्रतिद्वंदी खेमों में चिंता की गहन लकीरें व्याप्त हो गयी है. प्रदेश में तीसरी बार सुशासन देनें की ओर सधें क़दमों से बढती भाजपा जहां नरेन्द्र सिंह तोमर की ओर एक कुशल नेतृत्व की आस और विश्वास की ज्योति जलाएं बैठी हैं वहीँ भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व भी नरेन्द्र सिंह तोमर की इस भाजपा अध्यक्ष की दूसरी पारी के प्रति अतिशय आशान्वित और विश्वस्त भाव से उन्हें यह कमान सौंप रहा है. यह विश्वास गलत भी नहीं हैं क्योंकि स्वयं नरेन्द्र सिंह तोमर जहाँ मिलनसार, विनम्र, मृदुभाषी और जमीनी नेता हैं वहीँ वे अपनी दबंगता और तेज, त्वरित किन्तु सटीक निर्णयों के लिए भी अपनी अलग पहचान रखतें हैं.

प्रदेश के नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नव  नियुक्त भाजपा अध्यक्ष के प्रति भावनाओं और विश्वास को उनकें इस बेहद सहज कथन से ही समझा जा सकता जो उन्होंने नरेन्द्र सिंह तोमर के निर्वाचन के तुरंत बाद कहा था कि –“ नरेन्द्र सिंह ने पहलें भी त्याग किया है जब उन्होंने प्रदेश में मंत्री पद त्याग कर संगठन की बागडोर संभालनें का निर्णय लिया था. ”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply