Menu
blogid : 8924 postid : 385

मेरा स्वप्न द्रष्टा …! —- जीवन निधि में उसकी भूमिका और अर्थवत्ता एक स्वप्न द्रष्टा सी थी …; ह्रदय शीर्ष पर उसका स्थान रिक्त था किसी और को नहीं बिठाया था …? असम्बद्धता के मायने ! वो,कुछ भी समझे … त्याग,अभिमान अथवा असमर्थता ? पर,उसे कभी भूलाया नहीं था …? कल ! एक लम्बे अन्तराल के बाद उसे देखा … वो – समय की गति के साथ … परिवर्तन के लाभ,सिद्धांत, जीवन मूल्यों की अर्थवत्ता और सार्थकता को समझा रहा था …? मुझे लगा ! मैं पाषण युग की खोह से निकल उसकी परछाई को पकड़ने का प्रयास कर रही थी ; और मेरे अतीत का …! स्वप्न द्रष्टा …? जीवन-निधि से निकल वर्तमान को साथ लिए भविष्य की उड़ान पर दूर कहीं दूर जा चुका था ! सीमा सिंह ||||

khwahishein yeh bhi hain
khwahishein yeh bhi hain
  • 195 Posts
  • 470 Comments

मेरा स्वप्न द्रष्टा …!
—-
जीवन निधि में
उसकी भूमिका और अर्थवत्ता
एक स्वप्न द्रष्टा सी थी …;
ह्रदय शीर्ष पर
उसका स्थान रिक्त था
किसी और को नहीं बिठाया था …?
असम्बद्धता के मायने !
वो,कुछ भी समझे …
त्याग,अभिमान अथवा असमर्थता ?
पर,उसे कभी भूलाया नहीं था …?
कल ! एक लम्बे अन्तराल के बाद
उसे देखा …
वो – समय की गति के साथ …
परिवर्तन के लाभ,सिद्धांत, जीवन मूल्यों की
अर्थवत्ता और सार्थकता को समझा रहा था …?
मुझे लगा !
मैं पाषण युग की खोह से निकल
उसकी परछाई को
पकड़ने का प्रयास कर रही थी ;
और मेरे अतीत का …! स्वप्न द्रष्टा …?
जीवन-निधि से निकल
वर्तमान को साथ लिए भविष्य की उड़ान पर
दूर कहीं दूर जा चुका था !
सीमा सिंह ||||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply