Menu
blogid : 23102 postid : 1299149

सड़क दुर्घटना मोत की सबसे बड़ी वजह

Social
Social
  • 39 Posts
  • 5 Comments

सड़क दुर्घटना मोत की सबसे बड़ी वजह ।

देश में लगभग 400 से अधिक मौतें सड़क दुर्घटना से होती है ।लगभग हर दिन अख़बार के पृष्ठ में दुर्घटना की खबर छपी रहती है ।दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार ,ट्रैफिक नियम का पालन न करना सिग्नल तोडना आदि है।हर दिन सड़क दुर्घटना में 400 से अधिक मौतें चिंता का विषय है। आजकल स्पोर्ट्स बाइक युवाओ की पसंदीदा बाइक है ।कुछ फिल्मों के प्रभाव के कारण भी तेज गति से बाइक चला रहे है और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है ।अक्सर तेज गति के कारण नियंत्रण खो देने से दुर्घटना घट जाती है और या तो गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं या मर जाते हैं।तीसरी मुख्य वजह है नशे की हालत में गाड़ी चलाना ।अक्सर लेट नाईट पार्टी कर नशे की हालत में गाड़ी चलाने से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है ऐसे में खुद के साथ साथ दुसरो की भी जान ले लेते है । एक आंकड़े के मुताबिक सड़क दुर्घटना के शिकार अधिकतर युवा वर्ग के है ।जो लापरवाह होकर गाड़ी चलाते है ।ड्राइविंग लाइंसेंस नही रहने के बावजूद बड़े आराम से गाड़ी चलाते है और पकड़े जाने पर घुस या रॉब दिखाकर निकल जाते है ।चौथी वजह सड़क पर बरसात के दिनों में पानी जमा होना है ।बरसात के दिनों में गड्डो में पानी जमा रहने से तेज गति से चलने वाली वाहन को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है जिससे पीछे से आ रही वाहन से टक्कर हो जाना आम बात है ।पांचवी वजह गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग है ।अक्सर गाडी चलाते वक्त भी मोबाइल पर बात करते है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है ।एक आंकड़े के अनुसार 2014 में 139671 मौतें और 493474 गम्भीर रूप से घायल हुए तथा 2015 में 146133 मौत और 5003279 गभीर रूप से घायल हुए ।यह आंकड़ा चोकाने वाला है ।हर दिन 400 से आधिक् मौतें चिंता का विषय है ।इसे रोकने के लिए तमाम तरह के उपाय किये गए लेकिन दुर्घटना में कमी आने की बजाय बढ़ गयी ।ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वाले पर चलान की बजाय घुस लेना ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को बढ़ावा देने जैसा है ।आज के युवा वर्ग रफ्तार के शौकीन है तेज रफ्तार में संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाना आम बात है ।बड़े वाहन सड़क को घेर के चलते है जो दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा है।सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है लेकिन धरातल पर विफल दिखाई दे रहा है ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर बस खाना पूर्ति की जा रही है ।सरकार को कड़े नियम बनाने की आवश्यकता है तभी सड़क हादसा कम हो सकता है और बेवजह मौतें कम हो सकती है तेज रफ्तार चलनेवाले ट्रैफिक नियम तोड़ने जैसे गैरजिम्मेदाराना हरकत करने वाले के साथ पुलिस कड़ाई से पेश आये तथा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर देने जेसे कड़े कानून बंनाने से सड़क दुर्घटना में कमी आ सकती है ।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक चालक के साथ साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना जरूरी है इस जानकारी के साथ साथ स्पीड लिमिट ,स्टंट आदि नही करने ,बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी नही चलाने जैसी जागरूकता की भी आवश्यकता है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh