Menu
blogid : 23102 postid : 1252919

आनलाइन छेड़खानी से परेशानी

Social
Social
  • 39 Posts
  • 5 Comments

आनलाइन छेड़खानी से परेशानी।
आज देश की लड़कियाँ हर क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं रियो आलंपिक में अपने जलवे से ना सिर्फ अपना ब्लकि देश का मान बढ़ाया ।रियो के साथ साथ राजनीतिक से लेकर ऐकेडमिक रिजल्ट के अलावा सरकारी नौकरी प्राइवेट नोकरी में भी अपनी उपस्थिति सबके समक्ष दर्शायी।आज के दौर में हर कोई इंटरनेट और सोशल मिमीडिया से जुड़ा है।एक आँकड़े के अनुसार पढ़े लिखे 80 से85 फीसदी युवा सोशल मिडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं ।इंटरनेट और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल के साथ साथ गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है।आजकल आनलाइन छेड़खानी हो रही है पहले छेड़छाड़ सिर्फ़ सड़कों पर ही होती थी लेकिन अब इस इंटरनेट युग में समय के साथ साथ गलत काम करने वालों ने भी अपना तरीका बदल दिया है। आनलाइन छेड़खानी लड़कियों के लिए परेशानी बनी हुई है।अश्लील संदेश भेजना ,गंदे फोटो टेगिग करना ,पोस्ट पर गलत कमेन्ट करने से लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लड़कियों की फोटो चोरी कर सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों की छवि खराब की जा रही है कभी कभी फर्जी अकाउंट से लड़कियों को ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। घर परिवार लोक लाज के डर से अधिक्तर मामले पुलिस के पास नहीं पहुँचते और बात घर तक ही सीमट कर रह जाती है जिसके कारण इस तरह के गलत हरकत करनेवाले का मन बढ़ रहा है तथा सजा नहीं मिलने के डर से छेड़खानी करने वालों की संख्या बढ़ रही है।पुलिस और मीडियाके पास बहुत कम मामले आते हैं एक आध मामले हाईप्रोफाइल हो तो पुलिस के पास शिकायत दर्ज होती है।हाल ही देश के राष्ट्रपति की बेटी को एक व्यक्ति द्वारा गलत संदेश भेजना मंहगा पड़ा ।इसकी शिकायत पुलिस से की गई तब जाकर बात सबके सामने आई।पहले लड़कियाँ सड़क चलते फब्बितियाँ कसने वालों से परेशान रहती थी ये घटना खुलेआम होती थी तो विरोध करने वाले भी कई लोग सामने आ जाते थे लेकिन आनलाइन छेड़खानी सिर्फ दो लोगों तक ही सिमट कर रह जाती है।पुलिस की आईटी सेल कमजोर होने की वजह से और लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिलने की वजह से पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है।जिस प्रकार इस तरह की घटना तेजी से बढ़ रही हैं देश के युवाओं के नैतिक पतन खुलकर सामने आ रही है। जरूर है अभिभावक अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दे ताकि वे इस प्रकार की गलत कार्यों में अपना दिमाग लगाने की बजाय अपने भविष्य को लेकर चिंतित मनन करे और एक अच्छा नागरिक बने क्योंकि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh