Menu
blogid : 4444 postid : 661172

हसरतों का जनाजा..(ग़ज़ल)

Pradeep
Pradeep
  • 59 Posts
  • 118 Comments

हसरतों का जनाजा, निकालते हो तुम,
जो आज इक मासूम का,
कल तुम ही भरोगे सजा,
मियाँ इनके खून का|
.
जेबें भर ली आज तुमने,
इनका पसीना बेचकर,
अब उतारोगे कर्ज कैसे,
इस पसीने कि हर बूँद का|
.
इस ज़माने ढूंढने, ‘इंसानियत’
मैं चला था,
जो बिक रहा था नुक्कड़ो पर,
मानो सामान हो परचून का|
.
कभी कुर्सियों पर बैठकर,
कभी कुर्सियों को तोड़कर,
जैसे चाहा तुमने चलाया,
ये खिलौना क़ानून का|
.
पर जब लगी अवाम जागने,
और लगा ये फितूर भागने,
तो पकड़ कर भागते हो,
अब नाड़ा अपनी पतलून का|

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh