Posted On: 25 Jan, 2015 Others में
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा भारत आ गए हैं और अभी अभी उनका राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया है। कल भारतीय गणतंत्र की 65वीं वर्षगांठ पर उनका आना ऐतिहासिक घटना है। कल 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के सुअवसर पर हमें अपने मुख्य अतिथि ओबामा के माध्यम से अमेरिका समेत पूरी दुनिया को अपनी ताक़त, अपनी उपलब्धियों तथा अपनी सैन्य शक्ति दिखाने का स्वर्णिम अवसर है जिससे पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की ईर्ष्या स्वाभाविक तौर पर दिखाई दे रही है परन्तु आशंका इस बात की है कि कहीं इतना बड़ा भारतीय दिवस ओबामा दिवस में बदलकर न रह जाए।
Rate this Article: