Menu
blogid : 4811 postid : 1201716

बयानों पर प्रतिबन्ध लगे

bharat
bharat
  • 178 Posts
  • 240 Comments

बयानों पर प्रतिबन्ध लगे
एनआईए द्वारा हैदराबाद में आईएसआईएस से संपर्क रखने के संदेह पर कुछ युवकों को हिरासत में लेने पर हैदराबाद के सांसद ओवैसी खुलकर उन संभावित आतंकियों के समर्थन में उतर आये थे और दूसरी तरफ जाकिर नाईक पर सबूतों के आधार पर ही कार्यवाही करने का परामर्श देते हैं लेकिन साथ ही साथ में आईएसआईएस के कार्यकर्ताओं को नरक के कुत्ते बनने की भविष्यवाणी करते हैं /भारत इस समय बहुत संवेदनशील विस्फोटक परिस्थिति से गुजर रहा है क्योंकि भारत काश्मीर से लेकर केरल और गुजरात से लेकर असम अरुणांचल त्रिपुरा पश्चिमबंगाल ही नहीं बल्कि पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब राजस्थान एवं यूपी कर्नाटक महाराष्ट्र ओडीशा मध्यप्रदेश के सघन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पाकिस्तान की आईएसआई ,लश्कर,आईएम और हिजबुल के आतंकियों की गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं तो ऐसे में ओवैसी एवं धार्मिक कट्टरता छवि रखने वाले अन्य नेताओं को भी मीडिया में उत्तेजक बयान नहीं देने चाहियें क्योंकि थोड़ी सी भी चिंगारी भारत में भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ देगी और विदेशी आतंकियों का भारत में प्रत्यक्ष प्रवेश प्रशस्त कर देगी चूंकि एनआईए के पास प्रमाण हैं कि जेएनयू कांड पर भी आईएसआईएस की पूरी नजर थी इसलिए धार्मिक कट्टरता की छवि रखने वाले नेताओं के बयानों और ऐसी घटनाओं पर मीडिया ट्रायल सेंसर होना चाहिये /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh