Menu
blogid : 23144 postid : 1115098

लोग मिल रहे गले हैं, टकराव की तरह!!

Ghazel Ke Bahane, Desh Ke Tarane
Ghazel Ke Bahane, Desh Ke Tarane
  • 24 Posts
  • 6 Comments

लोग मिल रहे गले हैं, टकराव की तरह;
हाथों में हाथ है, अलगाव की तरह.
चाह कर भी नहीं, हम एक हो सके;
दो दिल मिले जरूर,बिखराव की तरह.
दिखा रहे हैं,सब्जबाग ज़माने वाले;
मायूसी चेहरे पर,मनमुटाव की तरह.
झांक देख रहे, दूसरे का गिरेबान;
मंजिल का राही है, भटकाव की तरह.
बेकार जिंदगी हैं,बिना संगीत के;
उम्र घट रही है बाजारू भाव की तरह.
क़द्र आदमी का आदमी गवाँ रहा
“मधुकर” न दिल में ,सोचो दुराव की तरह.
,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh