Menu
blogid : 6094 postid : 861074

कैसे विलग हो पाऊँ.

My View
My View
  • 227 Posts
  • 398 Comments
MAAN
MAAN

लाया जिसने इस धरा पर

उससे विलग कैसे हो पाऊँ मैं
दो बलिष्ठ भुजाओं में थमाकर
ईश्वर रूपी जनक से मिलाया
उस उपहार को कैसे भूल पाऊँ मैं
उनसे विलग कैसे हो पाऊँ मैं

प्रथम शिक्षिका बनकर
गुरु गोविन्द में भेद बताया
बालमन के प्रश्नों को सुलझाया
निज रुधिर से सींचकर
जीवन जीने का राह दिखाया
उस उपहार को कैसे भूल पाऊँ मैं
उससे कैसे विलग हो पाऊँ मैं

जनजीवन के हर रंगों से
जिसने परिचय करवाया
हर कठिन घडी में
जिसने साथ निभाया
आशीष देकर दुर्गम राह को
जिसने सुगम बनाया
उस उपहार को कैसे भूल पाऊँ मैं
उससे कैसे विलग हो पाऊँ मैं

रक्त सम्बन्ध का बोध कराया
विश्व बन्धुत्व का पाठ पढ़ाया
गरिमामयी संबंधों का बोध कराया
उस उपहार को कैसे भूल पाऊँ मैं
उससे कैसे विलग हो पाऊँ मैं

अपने जीवन का अमूल्य निधि लुटाकर
अपना सर्वस्व समर्पित कर
बेटी को अनुपम बनाया
उस उपहार को कैसे भूल पाऊँ मैं
उससे कैसे विलग हो पाऊँ मैं

काँटों भरी जहाँ में
फूल की तरह संभाला जिसने
नफरत से भरी संसार में
स्नेह का पाठ पढ़ाया जिसने
जीवन को जन्नत बनाया जिसने
उस उपहार को कैसे भूल पाऊँ मैं
उससे कैसे विलग हो पाऊँ मैं

परायों को भी अपना बनाना सिखाया जिसने
“वसुधैव कुटुम्बकम” का सन्देश देकर
जीवन जीना सिखाया जिसने
उसके चरण की धूल बन पाऊँ मैं
जिसने लाया इस धरा पर
उस माँ से कैसे विलग हो पाऊँ मैं.

Read Comments

    Post a comment