Menu
blogid : 20534 postid : 840750

ठंडी फिजाओं में भी बरकरार जेएलएफ में जयपुा्रट्स की हुजूम

Rajasthan Hindi News
Rajasthan Hindi News
  • 39 Posts
  • 0 Comment

डिग्गी पैलेस में आयोजित जी लिट फेस्ट के दूसरे दिन बारिश होने के बाद भी जयपुराट्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। पिंकसिटी की लहराती फिजाओं के दूसरे दिन अलबर्तो मंगुएल, लोकप्रिय उपन्यासकार आश्विन सांघी, उर्दू के महान शायर एसआर फ ारूकी सहित नवोदित लेखक बिलाल तनवीर ने शिरकत की। मंच पर सभी ने जयपुराईट्स के बीच अपनेअपने अनुभव साझा किए तो जानेमाने सायर फारूकी ने भी अपना शायराना अंदाज पेश किया।


साहित्योत्सव के दौरान पुराने प्रशंसकों को इसके शुरूआती वषोंü की याद हो आई, जब इसका स्वरूप हालिया सालों से बहुत अलग था। ठंडे मौसम में दिन के चढ़ते चढ़ते सूरज की किरणों की लुकाछिपी भी जारी रही तो दूसरी ओर वहीदा रहमान ने अपनी खुशनुमा और रोशन बातों से धूप की कमी को पूरा कर दिया।

waheeda-U1703507205674QTD--621x414@LiveMint

पैलेस के गूगल मुगल टेंट में एक्ट्रेस वहीदा ने लेखिका नसरीन मुन्नी कबीर और अर्शिया के साथ मिलकर श्रोताओं के सामने अपने शानदार सफर की रोचक किस्से सुनाए।


दिन की शुरूआत पुलित्जर पुरस्कार विजेता और मशहूर कवि विजय शेशाद्री ने पैसेज टू अमेरिका सेशन में भारत और अमेरिका में गुजारे वक्त के साथ हुई। इसी मौके पर महिंद्रा ग्रुप के सहयोग से थियेटर और मंच कला में उत्कृष्ठता के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार मेटा अवाड्र्स के 10 साल पूरे होने पर कर्टेन कॉलरू सेलिब्रेटिंग इंडियन थियेटर बुक का विमोचन किया गया।

Waheeda-Rehman

इसके अतिरिक्त बिजनेस प्लेटफ ोर्म जयपुर बुकमार्क में अनुवाद के अलावा शब्दों के किताबों से मल्टीमीडिया और डिजिटल प्लेटफ ोर्म तक पहुंचने के माध्यमों पर विस्तृत चर्चा हुई। साहियोत्सव की निदेशक और लेखिका नमिता गोखले ने बेस्ट बुक कवर के लिए ऑक्सफ ोर्ड बुक स्टोर प्राइज की घोषणा की, जो जयपुर बुकमार्क 2016 में पहली बार दिया जाएगा। तो सर्द की ठंडी रात में शबामा आजमी ने हवा महल में अपनी नज्में पढकर कला और विरासत का अनूठा संगम पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।और पढ़े

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh