Menu
blogid : 3672 postid : 111

आज़ाद है – उजाड़ क्यों

लोकतंत्र
लोकतंत्र
  • 44 Posts
  • 644 Comments

################################

 

रोकते गति तोड़ते मन फैलता विष हर ओर है ।
लूटते यह देश क्यों सुन रोष अब पुरजोर है ।

 

आज़ाद है उजाड़ क्यों यह देश आज जवाब दो ।
छीन ली सब रोशनी अब श्वेत पट भी त्याग दो ।

 

उठ जाए फिर लड़ जाए फिर देख जन घिर जागता ।
उठ गई कैसी आग है  यह   आज तू है  सोचता  ?

 

किसान फाँसी चढ़ता औ मज़दूर रोटी ढूँढ़ता ।
सत्ता में मदहोश है तू जन हित नित ही भूलता ।

 

धिक्कार है धिक्कार है यह सत्ता तो मक्कार है ।
फैला हुआ चहुँ ओर आज कितना भ्रष्टाचार है ।

 

जनसत्ता की जनहित की देखो उठती आवाज है ।
न रुकेगी न दबेगी  बढ़ती चलेगी  नाराज  है ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh